बुमराह को नहीं है 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' की समस्या, एक महीने में हो सकते हैं रिकवर- रिपोर्ट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनके टी-20 विश्व कप में खेलने पर संदेह बरकरार है। हालांकि, ऐसी प्रबल संभावना है कि बुमराह फिटनेस के चलते विश्व कप से बाहर रह सकते हैं। इस बीच खबर ये है कि बुमराह 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' से नहीं बल्कि 'स्ट्रेस रिएक्शन' से जूझ रहे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
स्ट्रेस रिएक्शन से परेशान हैं बुमराह- रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI के अधिकारी ने कहा, "बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में BCCI की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन से पता चला है कि यह एक स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं है, बल्कि 'स्ट्रेस रिएक्शन' है। जो स्ट्रेस फ्रैक्चर से एक स्टेज कम होता है। फ्रैक्चर को ठीक होने में चार से छह महीने लगते हैं। स्ट्रेस रिएक्शन ठीक होने के लिए केवल चार से छह हफ्ते लगते हैं।"
आधिकारिक घोषणा होने तक नहीं छोड़ूंगा उम्मीद- द्रविड़
इससे पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी स्पष्ट कर चुके हैं कि बुमराह अब तक विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं। कोच द्रविड़ ने इस बारे में कहा था, "अगले कदम के लिए हम आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है। जब तक आधिकारिक तौर पर मुझे यह पता नहीं चल जाता कि वह बाहर हैं तब तक मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा।"
क्या विश्व कप में बुमराह को उतारने का जोखिम लेगी भारतीय टीम?
बुमराह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। टी-20 विश्व कप की आगामी 16 अक्टूबर से शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में बुमराह स्ट्रेस रिएक्शन से एक महीने में रिकवरी कर सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत टी-20 विश्व कप में चोटिल तेज गेंदबाज को लेके जोखिम ले पाता है।
05 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
भारतीय टीम के टी-20 विश्व कप के लिए आगामी 05 अक्टूबर को मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के लिए रवाना होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि कोविड के आने के बाद पहली बार भारतीय टीम सामान्य व्यावसायिक उड़ान में यात्रा करेगी। इससे पहले पिछले तीन सालों में भारतीय टीम चार्टेड फ्लाइट से यात्रा कर रही थी। BCCI अधिकारी ने आगे कहा, "कोई बायो-बबल नहीं है। इसलिए अब चार्टर्ड फ्लाइट में यात्रा करने की कोई जरूरत नहीं है।"