पहले टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सूर्यकुमार-राहुल ने लगाए अर्धशतक
तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 106/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने केएल राहुल (51*) और सूर्यकुमार यादव (50*) ने उपयोगी पारी खेलकर 17वें ओवर में टीम को जीत दिलाई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने आसानी से जीता मुकाबला
अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने महज नौ के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए केशव महाराज ने 35 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अर्शदीप ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने रोहित (0) और कोहली (3) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। हालांकि, सूर्यकुमार और राहुल ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
भारत ने पॉवरप्ले में बनाया अपना सबसे कम स्कोर
भारत ने आज पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 17 रन बनाए। शुरुआती छह ओवरों के बाद भारत का सबसे कम स्कोर बन गया है। इससे पहले पॉवरप्ले के बाद भारत का सबसे कम स्कोर 23/3 था, जो पाकिस्तान के खिलाफ आया था।
अश्विन ने की घातक गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ आठ रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार इतनी किफायती गेंदबाजी की है। इससे पहले अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। अश्विन ने उस मैच में चार ओवर में मात्र आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे।
केशव महाराज ने बनाया अपना सर्वोच्च निजी स्कोर
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए केशव महाराज ने बल्ले से अहम योगदान देकर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 35 गेंदों में 41 रन बनाए और यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। महाराज ने पारी का 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का भी लगाया।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका ने महज 2.3 ओवर में अपने पांच विकेट खो दिए। यह सबसे कम गेंदों के अंतराल में किसी टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट गंवाए हैं। प्रोटियाज टीम ने भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर आज दर्ज किया है। बता दें दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 87/10 था, जो उन्होंने इस साल ही राजकोट में बनाया था।