
वेस्टइंडीज में भारत कैसे बना 'कमजोर' से 'ताकतवर'? साल 2002 के बाद से जमाया प्रभुत्व
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हारने के लगभग एक महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने को तैयार है।
दोनों ही टीमें WTC के तीसरे चरण (2023-2025) की बेहतर शुरुआत करने के लिए लालायित होंगी।
वैसे वेस्टइंडीज में भारत का प्रदर्शन दो चरणों में विभाजित किया जा सकता है। पहला 2002 से पहले और दूसरा उसके बाद से अब तक।
विशेष रूप से भारत 21 साल से वेस्टइंडीज में एक भी टेस्ट नहीं हारा है।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 75 सालों से चल रही है टेस्ट क्रिकेट की लड़ाई
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत का टेस्ट क्रिकेट में एक लंबा और ऐतिहासिक इतिहास रहा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948 में खेली गई थी। नई दिल्ली में खेला गया वह मैच ड्रॉ रहा था।
1948 के बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 22 जीते हैं।
इस बीच वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते और बाकी 46 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए भारत को लगा था 18 का समय
भारत ने पहली बार 1952 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। वेस्टइंडीज में उसे अपनी पहली सीरीज जीत के लिए 18 साल और 3 दौरों का इंतजार करना पड़ा था।
ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत ने वेस्टइंडीज में कुल 12 टेस्ट सीरीज में 5 जीती है, जबकि वेस्टइंडीज ने 7 में जीत हासिल की।
वेस्टइंडीज में खेले 45 टेस्ट मैचों में से भारत ने 9 और वेस्टइंडीज ने 16 जीते हैं, जबकि 20 ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
रिपोर्ट
1971 के दौरे पर वेस्टइंडीज थी पसंदीदा, भारत ने मारी बाजी
1962 में वेस्टइंडीज में 0-5 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत ने 1971 में फिर कैरेबियन धरती पर कदम रखा, लेकिन उस बार उसके मंसूबे कुछ और थे।
वेस्टइंडीज के पास गैरी सोबर्स और क्लाइव लॉयड के रूप में दिग्गज थे और जीत के प्रबल दावेदार भी थे।
दूसरी ओर भारत के पास दिलीप सरदेसाई, सलीम दुर्रानी और बिशन सिंह बेदी के रूप में दिग्गजों की फौज थी और आखिरकार उसने मेजबान को घर में हराकर इतिहास बदल दिया।
रिपोर्ट
अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने किया था कमाल
अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज कर अपना प्रभाव दिखाया।
वेस्टइंडीज के उसी दौरे पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने यादगार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 774 रन बनाए थे।
उस दौरे से पहले भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 116 टेस्ट मैचों में से केवल 15 ही जीते थे।
रिपोर्ट
2002 से वेस्टइंडीज में भारत का प्रभुत्व, 21 साल ने नहीं मिली हार
एक समय ताकतवर रही वेस्टइंडीज हाल के वर्षों में सभी प्रारूपों में शर्मनाक तरीके से निचले स्तर पर पहुंच गई है।
हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप क्वालीफायर में निराशानजक प्रदर्शन के चलते टीम पहली बार वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
भारत आखिरी बार वेस्टइंडीज में 21 साल पहले 2002 में जमैका में 5वें टेस्ट में हारा था। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की आखिरी हार थी।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज में पिछले 13 टेस्ट और 4 सीरीज से अजेय है भारत
यह तब की बात है जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा अपने खेल के शीर्ष पर थे।
2002 के बाद भारत और वेस्टइंडीज ने कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली है जिनमें से 4 भारत में और 4 वेस्टइंडीज में खेली गई हैं।
भारत वेस्टइंडीज में पिछले 13 टेस्ट मैचों और 4 टेस्ट सीरीज में अजेय रहा है, जिसमें से उसने 6 में जीत दर्ज की है और 7 में ड्रा खेले हैं।