पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार हुए हादसे का शिकार, कार को कैंटर ने मारी टक्कर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की गाड़ी को मंगलवार देर रात तेज रफ्तार के कैंटर ने टक्कर मार दी। प्रवीण के साथ उनका बेटा भी था। दोनों बाल-बाल बचे, मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है।
रात करीब 10 बजे प्रवीण अपनी गाड़ी से मेरठ के पांडव नगर की तरफ से जा रहे थे। कमिश्नर आवास के नजदीक उन्हें यह टक्कर लग गई।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
हादसा
हादसे के बाद काफी लोग हो गए थे जमा
हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने कैंटर चालक को मौके पर ही दबोच लिया।
एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है। हादसे में प्रवीण और उनका बेटा पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
प्रवीण इससे पहले भी हादसे का शिकार हो चुके हैं। साल 2007 में मेरठ में ही वह एक खुली जीप से गिर गए थे।
संन्यास
साल 2018 में क्रिकेट से लिया संन्यास
प्रवीण को साल 2012 के बाद टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। जब उन्होंने संन्यास लिया था तब उनकी उम्र 32 साल थी।
वह साल 2007 से 2012 तक भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे। साल 2011 के वनडे विश्व कप में चोट के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
प्रवीण गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं।
आखिरी
साल 2012 में खेला था आखिरी मुकाबला
प्रवीण ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
प्रवीण भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट, वनडे में 77 विकेट और टी-20 में उनके नाम 8 विकेट है।
टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/106 का रहा है। वनडे की बात करें तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 का रहा है।
करियर
कैसा रहा है प्रवीण का IPL करियर?
प्रवीण ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला मुकाबला साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला था।
वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने IPL में 119 मैच का हिस्सा रहे। इस दौरान 36.12 की औसत से उन्होंने 90 विकेट झटके थे।
उनकी इकॉनमी रेट 7.73 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 का था। उन्होंने आखिरी IPL मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ साल 2017 में खेला था।