एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, नाथन लियोन सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरे टेस्ट के बाद नाथन लियोन चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। साल 2013 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन कोई टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100 टेस्ट मैच खेले हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे लियोन
लियोन लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दूसरे दिन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। इसके बाद वह गेंदबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी करने आए थे। लियोन ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। टीम के प्रति उनके इस त्याग को देखकर लोगों ने उनकी खूब सराहना की थी। पहले टेस्ट में लियोन ने शानदार गेंदबाजी की थी।
ऑस्ट्रेलिया को क्यों खलेगी लियोन की कमी?
लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से 110 विकेट लिए हैं। लियोन एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे।
किसे मिल सकता है लियोन की जगह पर मौका?
टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलिया टीम में एकमात्र अन्य स्पिनर हैं जो आखिरी 3 टेस्ट मैचों में लियोन की जगह ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लियोन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन मर्फी उनकी जगह लेने के लिए प्रमुख विकल्प हैं। मर्फी ने इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2.56 इकॉनमी से 14 विकेट लिए थे। मर्फी इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट खेलते नजर आ सकते हैं।
500 टेस्ट विकेट लेने के करीब हैं लियोन
लियोन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह 122 मैचों में 31.00 की औसत से 496 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के साथ 500 विकेट के क्लब में शामिल होने के करीब हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (686), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (588), मैकग्रा (563) और कर्टनी वॉल्श (519) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।