लॉर्ड्स में 2013 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया, जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 43 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। यह ऑस्ट्रेलिया की लॉर्ड्स में कुल 16वीं जीत है।
दिलचस्प बात यह है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक से कोई टेस्ट नहीं हारा है।
इस ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (110) की मदद से सभी विकेट खोकर 410 रन बनाए थे।
जवाब में इंग्लैंड बेन डकेट की 98 रन की पारी के बावजूद 325 रन ही बना सकी थी।
पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए।
371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड स्टोक्स के शतक (155) के बावजूद 327 रन ही बना सकी।
अजेय क्रम
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का एक दशक से अजेय क्रम जारी
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अपना अजेय क्रम जारी रखा है। वह लगभग एक दशक में इस मैदान पर अभी तक कोई टेस्ट नहीं हारी है।
लॉर्ड्स में 2019 एशेज टेस्ट का परिणाम ड्रॉ रहा था। 2015 संस्करण के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 405 रनों से हराया था। विशेष रूप से स्मिथ ने उस मैच में 215 और 58 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2013 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
हेड-टू-हेड
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है।
दोनों टीमों के बीच यहां 38 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 16 बार इंग्लैंड को यहां पर हराया है और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं।
बता दें कि इंग्लैंड ने 2013 संस्करण के बाद से लॉर्ड्स में कोई एशेज मुकाबला नहीं जीता है। उन्होंने वो मैच 347 रन के विशाल अंतर से जीता था।
स्मिथ
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया की सफलता के नायक हैं स्मिथ
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया की सफलता में स्मिथ का सबसे बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने यहां पर 5 टेस्ट में 58.33 की औसत से 525 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
बता दें कि सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ के नाम लॉर्ड्स में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं।
उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए मैच में 110 और 34 रन के स्कोर किए थे।
दोहरा शतक
लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगा चुके हैं स्मिथ
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगाने वाले तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2015 में 215 रन बनाए थे। उनसे पहले डब्ल्यूए ब्राउन (1938 में 206*) और सर डॉन ब्रैडमैन (1930 में 254) ऐसा कर चुके हैं।