
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है।
यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलती नजर आएगी।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी WTC फाइनल की हार को भूलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसे में आइए भारतीय बल्लेबाजों की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर नजर डालते हैं।
#1
सुनील गावस्कर- 236 रन
साल 1983 में वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर आई थी। इस सीरीज का छठा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। सुनील गावस्कर ने इस मुकाबले में 236 रन की पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे। जवाब में गावस्कर ने 435 गेंदों का सामना किया था और 236 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 23 चौके जमाए थे।
यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाया था।
#2
वसीम जाफर- 212 रन
भारतीय टीम साल 2006 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम 241 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 371 रन बनाए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में वसीम जाफर ने कमाल की पारी खेली।
उन्होंने 399 गेंदों का सामना किया और 212 रन बनाए। इस दौरान वसीम के बल्ले से 24 चौके निकले। उन्होंने 1 छक्का भी लगाया। भारत ने दूसरी पारी में 521 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा।
#3
विराट कोहली- 200 रन
साल 2016 में भारत की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहली पारी में विराट कोहली ने 283 गेंद का सामना किया और 200 रन की शानदार पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 24 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 70.67 की थी। इस पारी के ही कारण भारतीय टीम ने मैच में पकड़ मजूबत बनाई और उन्हें पारी और 92 रन से जीत मिली थी।
#4
वीरेंद्र सहवाग- 180 रन
साल 2006 की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धमाकेदार पारी खेली थी।
उन्होंने 190 गेंदों का सामना किया और 180 रन बना दिए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 20 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 94.73 की रही थी। उन्होंने अनपी पूरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
भारत ने पहली पारी में 588 रन बना दिए थे। यह मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#5
सचिन तेंदुलकर- 179 रन
साल 1994 में वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी। उस समय युवा सनसनी सचिन तेंदुलकर शानदार फॉर्म में चल रहे थे।
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली।
उन्होंने 322 गेंदों का सामना किया और 179 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत ने पहली पारी में 546 रन बना दिए।
यह मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।