एशेज 2023: बची हुई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, टॉड मर्फी हैं इकलौते स्पिनर
मौजूदा एशेज सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बचे हुए 3 मैचों की लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। चोटिल होकर नाथन लियोन सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं और कंगारू टीम के पास टॉड मर्फी के रूप में इकलौता स्पिनर मौजूद है। तेज गेंदबाज माइकल नेसर और रिजर्व विकेटकीपर जिमी पीयरसन भी टीम में बरकरार हैं। आइए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर नजर डालते हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
मौजूदा एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके बाद 19 जुलाई से चौथा टेस्ट और 27 जुलाई से सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना है। शेष एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
ऑस्ट्रेलिया के पास है एशेज 2023 जीतने का सुनहरा मौका
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट को 2 विकेट से जीतकर बढ़त बनाई थी। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेहमान टीम ने 43 रन से जीतकर बढ़त को दोगुना कर दिया था। अब कंगारू टीम के पास एशेज सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका है। बता दें कि एशेज के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए 4-0 से सीरीज जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया को खलेगी लियोन की कमी
लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 30 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से 110 विकेट लिए हैं। बता दें कि लियोन ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे।
टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं मर्फी के आंकड़े?
मर्फी भी लियोन की तरह दाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने अब तक के अपने युवा अंतरराष्ट्रीय करियर में 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। उन्होंने फरवरी 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 12 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।