ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए जोर लगाएगी ICC, 2028 ओलंपिक का है लक्ष्य
टोक्यो ओलंपिक का समापन हो चुका है। ओलंपिक के शुरु होने से पहले से ही इसमें क्रिकेट को शामिल किए जाने की बातें चल रही थीं। इन बातों में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी शामिल हो गया है। ICC का कहना है कि वह 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराना चाहती है। ICC यही लक्ष्य लेकर चल रही है कि 2028 ओलंपिक में दर्शकों को क्रिकेट भी देखने का मौका मिले।
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना पसंद करेंगे- ICC चेयरमैन
ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना फायदा खेल और ओलंपिक दोनों को होगा। उन्होंने कहा, "पहले तो ICC के सभी लोगों की तरफ से टोक्यो को सफल ओलंपिक आयोजित करने के लिए बधाई देना चाहूंगा। इसे देखना काफी शानदार था और इसने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा। भविष्य में होने वाले खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाना हम जरूर पसंद करेंगे।"
आ गया है क्रिकेट और ओलंपिक को साथ लाने का उचित मौका- बार्कले
बार्कले ने आगे कहा कि क्रिकेट के पूरे विश्व में एक अरब फैन हैं और उनमें से 90 प्रतिशत ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है कि क्रिकेट ओलंपिक के लिए शानदार साबित हो सकता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि यह इतना आसान नहीं होगा। हालांकि, हमें लगता है कि फिलहाल उचित समय आ गया है कि हम दिखाएं कि ओलंपिक और क्रिकेट की साझेदारी कितनी शानदार हो सकती है।"
ICC की ओलंपिक वर्किंग ग्रुप में हैं ये लोग
ICC की ओलंपिक वर्किंग ग्रुप को इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन इयान वाटमोर लीड करेंगे। उनका साथ देने के लिए ICC की स्वतंत्र डॉयरेक्टर इंद्रा नूई, जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन तवेंग्वा मुखुलानी, ICC एसोसिएट मेंबर डॉयरेक्टर और एशियन क्रिकेट काउंसिल के उपाध्यक्ष महिंदा वलिपुरम के अलावा USA क्रिकेट के चेयरमैन पराग मराठे मौजूद रहेंगे। मराठे का मानना है कि ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी कराने का समय आ गया है।
एक बार ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है क्रिकेट
क्रिकेट एक बार ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है। 1900 में हुए समर ओलंपिक में क्रिकेट भी खेला गया था। इसे 1896 ओलंपिक में ही शामिल करने का प्लान था, लेकिन अधिक लोगों की एंट्री नहीं आने के कारण ऐसा नहीं हो सका था। 1900 में भी केवल दो ही टीमों ने हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन और ओलंपिक की होस्ट फ्रांस के बीच मैच खेले गए थे और ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था।