बॉयो-बबल तोड़ने वाले डिकवेला, मेंडिस और गुनाथिलका को श्रीलंका ने एक साल के लिए किया बैन
पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के आरोपित कुशल मेंडिस, निरोश डिकवेला और दुनष्का गुनाथिलका को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया है। इन खिलाड़ियों पर 10 मिलियन श्रीलंकाई रूपये (लगभग 38 लाख रूपये) का जुर्माना लगाने के साथ ही इन्हें छह महीने तक घरेलू क्रिकेट से भी बैन किया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
खिलाड़ियों को दो साल तक रहना होगा सतर्क
बैन के अलावा तीनों खिलाड़ियों पर एक साल की निलंबित सजा भी लगाई गई है जो कि दो साल तक बैध रहेगी। इस अवधि में इन खिलाड़ियों को कोई दूसरी गलती करने से बचना होगा।
बॉयो-बबल तोड़ने के आरोप में निकाले गए थे तीनों खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज शुरु होने से ठीक पहले कुशल मेंडिस, दनुश्का गिनाथिलका और निरोशन डिकवेला को होटल के बाहर घूमते पाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद इन खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से वापस श्रीलंका भेज दिया गया था। इन खिलाड़ियों को श्रीलंका भेजने के बाद ही एक जांच कमेटी तैयार कर दी गई थी। खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था।
पहले भी कई तरह की सजा झेल चुके हैं गुनाथिलका
गुनाथिलका पहली बार मुश्किल में नहीं फंसे हैं। 2017 में गलत व्यवहार के कारण उन्हें छह मैचों के लिए निलंबित किया गया था। रात में देर तक पार्टी करने के कारण उन्होंने ट्रेनिंग सेशन मिस कर दिया था। एक अन्य मामले में वह मैच के दिन ट्रेनिंग सेशन पर बिना अपना किट बैग लिए ही पहुंच गए थे। 2018 में कथित यौन दुर्व्यवहार मामले में भी उन्हें निलंबित किया गया था।
हाल ही में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ जीती है टी-20 सीरीज
इन तीनों खिलाड़ियों का बाहर होना श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टी-20 विश्व कप भी इसी साल खेला जाना है। हालांकि, इनके बिना भी श्रीलंका ने जिस तरह भारत को घरेलू टी-20 सीरीज में हराया है वह काबिलेतारीफ है। कुशल परेरा के चोटिल होने के बावजूद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और युवा कप्तान दसुन शनाका ने अपनी टीम को बेहतरीन तरीके से लीड किया।