Page Loader
मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के लिए स्टोक्स ने लिया क्रिकेट से अनिश्चित समय का ब्रेक
अनिश्चित समय के लिए क्रिकेट से दूर हुए स्टोक्स

मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के लिए स्टोक्स ने लिया क्रिकेट से अनिश्चित समय का ब्रेक

लेखन Neeraj Pandey
Jul 31, 2021
08:19 am

क्या है खबर?

04 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुद को इस सीरीज से हटा लिया है। बाएं हाथ की अंगुली में लगी चोट के अलावा स्टोक्स अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चित समय तक दूर रहने वाले हैं। बीती रात इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्टोक्स का समर्थन करते हुए अपना बयान जारी किया था।

बयान

ECB ने जारी किया अपना बयान

ECB ने अपने बयान में बताया कि स्टोक्स तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। बोर्ड ने आगे बताया, "अपने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्टोक्स ने अगले हफ्ते से भारत के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से खुद को हटा लिया है। इसके अलावा स्टोक्स अपनी अंगुली को भी आराम देना चाहते हैं जिसका घाव अब तक भरा नहीं है।"

एश्ले जाइल्स

स्टोक्स को दिया जाएगा पर्याप्त समय

इंग्लैंड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा है कि स्टोक्स को रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। जाइल्स के मुताबिक स्टोक्स ने अपनी परिस्थिति के बारे में खुलकर बात करके काफी साहस का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ECB का फोकस हमेशा से उनकी क्रिकेट में शामिल लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने का रहा है और आगे भी यही रहेगा।

विकल्प

स्टोक्स की जगह ओवर्टन बने टेस्ट टीम का हिस्सा

ECB ने बताया है कि समरसेट के क्रेग ओवर्टन को स्टोक्स की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 27 साल के ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 20.66 की औसत से 124 रन भी बनाए हैं जिसमें 41* उनका बेस्ट स्कोर रहा है। ओवर्टन ने 2019 एशेज के दौरान इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला था। हाल ही में वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में खेलते दिखे थे।

अन्य खिलाड़ी

ये खिलाड़ी भी ले चुके हैं मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक

कोरोना शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक लिया था। हालांकि, मैक्सवेल एक महीने के अंदर ही वापस आ गए थे। इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने भी ब्रेक लिया था, लेकिन वह भी अप्रैल में वापस आ गए थे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स मई से ही ब्रेक पर हैं और उन्होंने अब तक वापसी नहीं की है।