सितंबर में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम सितंबर में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैचों की सीरीज 2 सितंबर से 14 सितंबर के बीच खेली जाएगी। दोनों क्रिकेट बोर्ड ने बीते शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है। बता दें दक्षिण अफ्रीकी टीम 2018 के बाद अब श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। एक नजर डालते हैं पूरे कार्यक्रम पर।
सीरीज के आयोजन के लिए श्रीलंका क्रिकेट के आभारी हैं- CSA
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (CSA) के कार्यवाहक CEO फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "ICC टी-20 विश्व कप के साथ दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के लिए एक और दौरे की पुष्टि होने पर हमें खुशी है।" उन्होंने यह भी कहा कि उपमहाद्वीप में अच्छे विपक्ष के खिलाफ खेलना प्रोटियाज टीम के लिए विश्व कप की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है। वह इस सीरीज को आयोजित करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट के आभारी हैं।
हम अपनी टीम को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं- मोसेकी
CSA टी-20 विश्वकप से पहले अपनी टीम को श्रीलंका में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "हर साल सफेद गेंद से होने वाला ICC वर्ल्ड इवेंट के पहले का खेल का समय हर टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है और हम अपनी टीम को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। ये टी-20 विश्व कप की तैयारियों के बीच टीम बनाने के लिए अहम होने वाला है।"
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
वनडे सीरीज की शुरुआत 02 सितंबर से होगी जबकि 10 सितंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। सभी मैच कोलम्बो में ही खेले जाएंगे। गुरुवार, 02 सितंबर- पहला वनडे शनिवार, 04 सितंबर- दूसरा वनडे मंगलवार, 07 सितंबर- तीसरा वनडे शुक्रवार, 10 सितंबर- पहला टी-20 मैच रविवार, 12 सितंबर- दूसरा टी-20 मैच मंगलवार, 14 सितंबर- तीसरा टी-20 मैच
पिछले दौरे में वनडे सीरीज जीती थी दक्षिण अफ्रीका
2018 में अपने दौरे पर, दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती थी और श्रीलंका ने इकलौता टी-20 मैच में जीत हासिल की थी।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन
इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त की। उसके बाद, प्रोटियाज टीम ने टी-20 सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया। इस बीच, श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज 1-2 के अंतर से हार गई। हालांकि, श्रीलंका टीम ने टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हरा दिया।