Page Loader
श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उडाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इसुरु उडाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उडाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Jul 31, 2021
12:48 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसको का आभार व्यक्त किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उडाना ने श्रीलंका से 21 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उडाना हाल ही में भारत के खिलाफ घर पर खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में भी खेलते हुए नजर आए थे। एक नजर डालते हैं उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर।

बयान

अपने देश के लिए खेलना सम्मान की बात- उडाना

33 वर्षीय उडाना ने अपने संन्यास के संदेश को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए जगह छोड़ने का समय आ गया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपनी देश का सेवा करने का मौका मिला है। मैं यह स्पष्ट कर दूँ कि अपने साथी खिलाड़ियों का समर्थन करता रहूँगा। मेरे करियर में सहयोग करने के लिए धन्यवाद।"

ट्विटर पोस्ट

उडाना का ट्वीट

करियर

ऐसा रहा है उडाना का अंतरराष्ट्रीय करियर

उडाना ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पर्दापण 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया। उन्होंने 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.88 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। दूसरे तरफ उडाना ने 21 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है और 52.77 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वह श्रीलंका से टेस्ट नहीं खेल सके हैं।

क्या आप जानते हैं?

पहला और आखिरी वनडे भारत के खिलाफ खेले उडाना

उडाना ने अपने वनडे करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 2012 में की थी और अपने पहले मैच (0/42) में कोई विकेट नहीं लिया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे (0/27) भी भारत के खिलाफ खेला और उसमे भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

IPL

IPL 2020 में भी खेले थे उडाना

उडाना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी खेले थे। पिछले सीजन में उन्होंने RCB से 10 मैचों में 35.25 की औसत से आठ विकेट लिए थे। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 9.72 का रहा था। वह डेथ ओवर्स गेंदबाजी में RCB को कुछ खास सफलता नहीं दिला सके थे, जिसके बाद टीम ने उडाना को रिलीज कर दिया था।