ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के फॉर्मेट में हुए बदलाव, जानिए क्या है नया फॉर्मेट
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इस साल 30 मई से शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले ICC 2019 विश्व कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस साल 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। इसके साथ ही विश्व कप को और रोमांचित बनाने के लिए ICC ने इसके फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए हैं। आइये जानते हैं कि क्या है ICC 2019 विश्व कप का नया फॉर्मेट।
राउंड रोबिन फॉरमेट में खेला जाएगा 2019 विश्व कप
2019 विश्व कप राउंड रोबिन फॉरमेट में खेला जाएगा। जिसका मतलब है कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें आपस में एक-एक मैच ज़रूर खेलेंगी। बता दें कि इससे पहले 1992 में इसी फॉर्मेट में विश्व कप खेला गया था। इसके साथ ही 2019 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि इससे पहले 12 या 14 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती थी। 46 दिनों तक चलने वाले इस विश्व कप में 48 मैच खेले जाएंगे।
9 मैच खेलेगी प्रत्येक टीम
विश्व कप में हर टीम 9 मैच खेलेगी और अंकतालिका में टॉप-4 में आने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद आखिरी 2 टीमें 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान में खिताब के लिए जंग लड़ेंगी।
पहले ही हुए थे ये बदलाव
2019 विश्व कप में पहले की अपेक्षा टीमों की संख्या कम की गई है। पहले जहां इसमें 12 या 14 टीमें हिस्सा लेती थी, वहीं इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस साल क्वालीफिकेशन में भी बदलाव किए गए थे। ICC रैंकिंग में शीर्ष-8 में रहने वाली टीमें स्वत: ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गई थी और बाकी दो टीमों के लिए क्वालीफायर राउंड आयोजित किया गया था। जिसमें वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है।
जानिए कब तक किस-किस फॉर्मेट में हुए हैं विश्व कप
राउंड रोबिन फॉर्मेट के आने से 2019 विश्व कप और रोमांचित हो जाएगा। क्योंकि ये फॉर्मेट किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। इससे पहले 1992 विश्व कप राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला गया था। आपको बता दें कि 1975 में खेले गए पहले विश्व कप से लेकर 1987 तक ग्रुप फॉर्मेट में ही मैच खेले गए थे। वहीं 1996 में फिर ग्रुप फॉर्मेट शामिल हुआ, लेकिन उसके बाद 1999 से सुपर-6 फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ।
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)। 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)। 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)। 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।