-
12 Feb 2019
Australian Cricket Awards 2019: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड
-
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड 2019 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवॉर्ड वितरण समारोह में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुरूष 'वनडे खिलाड़ी ऑफ द ईयर', महिला 'वनडे खिलाड़ी ऑफ द ईयर', 'ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' जैसे पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इसके साथ ही खिलाड़ियों को 'एलन बॉर्डर मेडल' और 'बेलिंडा क्लार्क' पुरस्कार भी मिले।
जानिए किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला।
-
क्या आप जानते हैं?
इस तरह होता है खिलाड़ियों का चयन
-
ऑस्ट्रेलिया के इस सालाना अवॉर्ड समारोह का वितरण खिलाड़ियों के हर साल के प्रदर्शन के आधार पर होता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सालाना अवॉर्ड के लिए विजेताओं का चयन क्रिकेट खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडियाकर्मियों के वोट से होता है।
-
अवार्ड
तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को मिला साल का सर्वोच्च सम्मान
-
ऑस्ट्रेलिया के सालाना अवॉर्ड समारोह में तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को सर्वोच्च सम्मान 'एलन बॉर्डर मेडल' से सम्मानित किया गया। इस खिताब में कमिंस को लॉयन और आरोन फिंच ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन 156 प्वाइंट के साथ कमिंस इस खिताब के विजेता रहे।
वहीं 21 साल के विल पुलोवस्की को 'डॉन ब्रैडमैन यंग प्लेयर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाज़ा गया।
टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को 'डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया।
-
ट्विटर पोस्ट
पैट कमिंस को मिला साल का सर्वोच्च सम्मान
-
Your one-stop shop for a full wrap of our coverage of Australian cricket's night of nights! https://t.co/nzMJHGxB6M #AusCricketAwards pic.twitter.com/Ga2zCQbWUY
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2019 -
जानकारी
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में एलिसा हीली का रहा दबदबा
-
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में एलिसा हीली (Alyssa Healy) का दबदबा रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज़ हीली को साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए 'बेलिंडा क्लार्क' पुरस्कार दिया गया। साथ ही उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी भी चुना गया।
-
ट्विटर पोस्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
-
Got enough room for all these at home, @ahealy77? #AusCricketAwards pic.twitter.com/ShiKzK12qE
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2019 -
अवॉर्ड
लॉयन, स्टोइनिस और मैक्सवेल रहे साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
-
टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज़ नाथन लॉयन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया। पिछले साल लॉयन ने 10 टेस्ट में 49 विकेट लिए थे।
साथ ही मार्कस स्टोइनिस को 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' दिया गया। स्टोइनिस ने पिछले साल 13 वनडे मैचों में 376 रन और 13 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल को 'टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब मिला।