
क्या दूर हो गई है भारतीय टीम में चार नंबर की टेंशन या खोज रहेगी जारी?
क्या है खबर?
पिछले दो सालो से भारतीय टीम में चार नंबर पर बल्लेबाज़ की टेंशन लगातार बनी रही है। 2017 से भारत इस पोज़ीशन पर 11 बल्लेबाज़ों को आज़मा चुका है।
जहां सभी टीमें 2019 विश्व कप की तैयारी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम चार नंबर के बल्लेबाज़ को तलाश रही है।
इन सब के बीच सितंबर 2018 में एक ऐसे बल्लेबाज़ ने टीम में वापसी की है, जो शायद चार नंबर पर विश्व कप में बल्लेबाज़ी करते दिखेगा।
महत्वपूर्ण स्थान
वनडे क्रिकेट में चार नंबर का स्थान होता है बेहद महत्वपूर्ण
वनडे क्रिकेट में चार नंबर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह एक ऐसी पोज़ीशन होती है जिसके चारों ओर पूरी पारी घूमती है।
इस पोज़ीशन पर खेलने वाला बल्लेबाज़ हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम होना चाहिए। चाहे टॉप ऑर्डर के कोलाप्स के वक्त पारी को संभालना हो या अच्छी शुरूआत के बाद आखिरी के ओवरों में रनों की गति बढ़ाना हो।
इसलिए चार नंबर के बल्लेबाज़ को हर परिस्थिति में खेलने का अनुभव होना चाहिए।
प्रयोग मोड
इन बल्लेबाज़ों को 4 नंबर पर आज़मा चुकी है भारतीय टीम
अगस्त 2017 से सितंबर 2018 के बीच भारतीय टीम 25 वनडे मैचों में युवराज, राहुल, जाधव, कोहली, धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे और रहाणे जैसे बल्लेबाज़ो को आज़मा चुकी है।
टीम प्रबंधन इस बीच प्रयोग के मोड में था और चार नंबर पर एक आदर्श बल्लेबाज़ की खोज कर रहा था।
आप इस सूची से दो नाम निकाल सकते हैं, क्योंकि कोहली तीन नंबर के आदर्श बल्लेबाज़ हैं और धोनी को कप्तान पांचवे नंबर पर खिलाना चाहते हैं।
आदर्श बल्लेबाज़
सितंबर 2018 में भारतीय टीम की खोज हुई पूरी
सितंबर 2018 में एशिया कप में भारतीय टीम प्रबंधन की चार नंबर पर आदर्श बल्लेबाज़ की खोज पूरी हुई।
रायडू को IPL 2018 में शानदार बल्लेबाज़ी का ईनाम मिला और एशिया कप में टीम प्रबंधन ने उन्हें टीम में वापसी का मौका दिया।
रायडू ने भी इस मौके को दोनों हाथ से भुनाया और एशिया कप के 11 मैचों में 56 की औसत से 392 रन बनाएं। पिछले दो सालों में चार नंबर के बल्लेबाज़ का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
दावेदारी
रायडू हैं चार नंबर के प्रबल दावेदार
रायडू चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए प्रबल दावेदार हैं, क्योंकि वह हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम हैं।
चार नंबर पर रायडू पारी को संभाल भी सकते हैं और अच्छी शुरूआत के बाद आखिरी के ओवरों में रनों की गति भी बढ़ा सकते हैं।
हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवे वनडे में उन्होंने ये कर के भी दिखाया।
वनडे में चार नंबर पर खेलते हुए रायडू ने 21 पारियों में 47.80 की औसत से 717 रन बनाएं हैं।
लेखक के विचार
भारतीय टीम में चार नंबर
पिछले दो सालों से टीम प्रबंधन प्रयोग मोड में चार नंबर पर आदर्श बल्लेबाज़ की खोज कर रहा था और जब पिछले साल एशिया कप में वो खोज पूरी हुई तो फिर ऑस्ट्रेलिया में रायडू की जगह धोनी को क्यों चार नंबर पर आज़माया गया।
क्या रायडू की जगह अभी पूरी तरह से पक्की नहीं हुई है या टीम प्रबंधन और कप्तान कोहली अभी भी आदर्श बल्लेबाज़ की खोज कर रहे हैं।
सवाल कई हैं जिनके जवाब मिलना ज़रूरी हैं।