टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ इन टीमों ने बनाए है सबसे बड़े स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच चल रही 5 मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की टीम ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 234/2 का स्कोर बनाया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। आइए उनके खिलाफ बनाए गए शीर्ष बड़े स्कोर पर नजर डाल लेते हैं।
भारत - हरारे में 234/2
दूसरे टी-20 में भारत पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा के शतक (100) और रुतुराज गायकवाड़ (77) की शानदार पारी की बदौलत 234/2 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे ने तो 46 के स्कोर तक 4 विकेट खो दिए थे। वेस्ली मधेवेरे (43) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। भारत से आवेश खान और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया - हरारे में 229/2
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी। सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 229/2 का स्कोर बना दिया था। आरोन फिंच ने सिर्फ 76 गेंद पर 172 रन जड़ दिए थे। ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में जिम्बाब्वे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से जीत मिली थी।
अफगानिस्तान - शारजाह में 215/6
जिम्बाब्वे की टीम साल 2016 में UAE के दौरे पर गई थी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शारजाह में खेला गया था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215/6 का स्कोर बना दिया था। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 67 गेंद में 118* रन की पारी खेली थी। जवाब में सिर्फ 18.1 ओवर में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान को मैच में 81 रन से जीत मिली थी।
न्यूजीलैंड - हैमिल्टन में 202/5
साल 2012 में जिम्बाब्वे न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 200/2 का स्कोर बना दिया था। हैमिल्टन मसाकाद्जा (62) और ब्रेंडन टेलर (75) ने शानदार पारियां खेली थी। जवाब में कीवी टीम ने यह लक्ष्य 19.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। रोब निकोल के बल्ले से 56 रन निकले थे और जेम्स फ्रैंकलिन ने 60 रन की शानदार पारी खेली थी।