Page Loader
टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की 'विजय परेड' कहां देखें लाइव?
मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम की निकाली जाएगी 'विजय परेड' (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की 'विजय परेड' कहां देखें लाइव?

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2024
12:36 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने देश वापस आ गई है। इस दौरान उनका जोरदार तरीके से गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों के साथ लोग भांगड़े पर थिरकते नजर आए। भारतीय टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में शाम 5 बजे 'विजय परेड' निकालकर उनका भव्य स्वागत होगा।

परेड

भारतीय क्रिकेट टीम की निकलेगी लंबी परेड

मुंबई पहुंचने पर भारतीय टीम की परेड नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) से शाम 5 बजे चलकर मरीन ड्राइव होते हुए 2 घंटे बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी। परेड में भारतीय टीम को एक खुली बस में बैठाया जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों को मुफ्त में प्रवेश मिलेगा, जो 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने प्रशंसकों को परेड में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

प्रसारण

कहां देखें लाइव प्रसारण?

परेड का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स-1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल के अलावा BCCI.TV पर भी लाइव प्रसारण होगा। भारतीय टीम को आज ही विश्व कप जीतने पर 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि BCCI की तरफ से दी जाएगी। बता दें, भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीता है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टीम विजेता बनी थी।