Page Loader
दिल्ली पहुंची टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसे हुआ स्वागत, देखें वीडियो 
दिल्ली पहुंची भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@mufaddal_vohra)

दिल्ली पहुंची टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसे हुआ स्वागत, देखें वीडियो 

Jul 04, 2024
09:22 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने वतन वापस लौट आई है। भारतीय टीम जब दिल्ली पहुंची तब खिलाड़ी और लोग जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए। खिलाड़ी फैंस के साथ भांगड़ा भी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इन सब के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें, खराब मौसम के कारण टीम बारबाडोस में ही कई दिनों तक फंसी हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

हार्दिक पांड्या का डांस 

ट्विटर पोस्ट

सूर्यकुमार यादव का शानदार डांस 

खिताब

दूसरी बार खिताब किया है अपने नाम 

भारतीय टीम दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतकर लौटी है। टीम ने पहला विश्व कप साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इस बार भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। 2007 के बाद भारतीय टीम एक भी टी-20 विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। साल 2014 के विश्व कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उसे हार मिली।

ट्विटर पोस्ट

प्लेन में मनाया जश्न

इनामी राशि

भारतीय टीम को मिलेंगे 125 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि गुरुवार को ही भारतीय टीम को देगी। जय शाह ने घोषणा करते हुए कहा था, "मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि विश्व कप जीतने वाली टीम को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।" इससे अलग भारतीय टीम को विश्व विजेता बनने पर ICC की तरफ से भी 20 करोड़ रुपये से अधिक की इनामी राशि मिलेगी।