टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों की फौज जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मैच हारे हैं। उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
बरिंदर सरन- 4/10
साल 2016 में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी। सीरीज के दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सिर्फ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने 4 ओवर में 10 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.50 की रही थी। भारत के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
जसप्रीत बुमराह- 3/11
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी साल 2016 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए थे और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट 2.75 की रही थी। सरन और बुमराह की गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि जिम्बाब्वे के लिए पीटर मूर (31) को छोड़ और कोई बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना पाया था। भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।
अक्षर पटेल- 3/17
भारतीय टीम साल 2015 में जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी। सीरीज के पहले टी-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई थी। अक्षर पटेल ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी 4.25 की रही थी। भारतीय टीम को मैच में 54 रन से जीत मिली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
रविचंद्रन अश्विन- 3/22
टी-20 विश्व कप 2022 के 42वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंद में 61* रन की पारी खेली थी। जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवर में सिर्फ 115 रन पर ऑलआउट हो गई थी। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही थी।