भारतीय क्रिकेट टीम खुली बस में करेगी परेड, कप्तान रोहित शर्मा ने दी जानकारी
साल 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को वेस्टइंडीज से वापस भारत आ रही है। इसी दिन रोहित शर्मा के साथ पूरी टीम मुंबई में खुली बस में परेड करते हुए नजर आएगी। वे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के पास शाम 4 से 5 बजे तक परेड करेंगे। इसकी जानकारी खुद कप्तान रोहित ने सोशल मीडिया पर दी है।
प्रधमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कर सकती है मुलाकात
भारतीय टीम सुबह 4 बजे के करीब दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद 11 बजे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से भी पूरी टीम मुलाकात कर सकती है। इस मुलाकात के बाद रोहित शर्मा की टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। बता दें कि पूरे भारतीय दल को बारबाडोस से वापस लाने के लिए BCCI ने स्पेशल फ्लाइट भेजी थी। वहां सभी खिलाड़ी चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से फंस गए थे। इसी कारण खिलाड़ियों की वापसी में देरी हुई।
भारतीय टीम को मिलेंगे 125 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा कर चुकी है। सचिव जय शाह ने घोषणा करते हुए कहा था, 'मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि विश्व कप जीतने वाली टीम को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं।'
भारत को ICC ने दिए थे 20 करोड़ से ज्यादा रुपये
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 93 करोड़ रुपये की राशि खर्च की थी। पिछले संस्करण में 56 लाख अमेरिकी डॉलर (उस समय लगभग 45.5 करोड़ रुपये) की राशी खर्च की थी। विजेता टीम भारत को पुरस्कार स्वरूप 20.42 करोड़ रुपये की राशि मिली। इसके अलावा उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को भी अच्छी खासी रकम बतौर पुरस्कार मिली है। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबला हारने के बाद 10.67 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली है।