ICC रैंकिंग: हार्दिक पांड्या टी-20 क्रिकेट में बने नंबर-1 ऑलराउंडर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस खिलाड़ी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के वनिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ा है। उनके अलावा कुलदीप यादव शीर्ष-10 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा था हार्दिक का प्रदर्शन?
हार्दिक ने टी-20 विश्व कप 2024 में 8 मैच की 6 पारियों में 144 रन बनाए थे। उनकी औसत 48 और स्ट्राइक रेट 151.57 की रही थी। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50* रन रहा था।
गेंदबाजी में भी हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया था और 8 मैच में 17.36 की औसत और 7.64 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए थे।
फाइनल मैच में हार्दिक ने 3 विकेट झटके थे।
गेंदबाजी
कुलदीप और अक्षर को भी हुआ फायदा
कुलदीप को रैंकिंग में 3 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 654 अंक हैं।
कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल को भी गेंदबाजी रैंकिग में 1 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कुलदीप ने टी-20 विश्व कप 2024 में 5 मुकाबले खेले थे और 13.40 की औसत से 10 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। अक्षर ने 8 मैच में 9 विकेट झटके थे।
तेज
अर्शदीप सिंह को भी हुआ बड़ा फायदा
टी-20 विश्व कप 2024 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब अपने टी-20 करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रैंकिंग (13) पर आ गए हैं।
अर्शदीप ने टी-20 विश्व कप 2024 में 8 मैच खेले थे और 12.64 की शानदार औसत और 7.16 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
उनके अलावा फजलहक फारूकी ने भी 17 विकेट अपने नाम किए थे।
फायदा
एनरिक नोर्किया दूसरे स्थान पर पहुंचे
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया को 7 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 675 अंकों के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पहले स्थान पर 718 अंक के साथ आदिल राशिद मजबूती के साथ बने हुए हैं।
बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ पहले स्थान पर और सूर्यकुमार यादव 838 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ब्रैडन कींग, जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन को भी 1-1 पायदान का फायदा हुआ है।