श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार (11 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों के बीच पहला मैच बारिश से धुल गया था और दूसरा मैच श्रीलंका ने 2 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में मेजबान टीम आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं जिम्बाब्वे बराबरी का प्रयास करेगी। आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है श्रीलंका टीम
पहले वनडे में श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में जेनिथ लियानाज ने 95 रनों की अहम पारी खेली थी। ऐसे में दोनों खिलाड़ी अपना प्रदर्शन फिर से दोहरना चाहेंगे। गेंदबाजों से टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। श्रीलंका की संभावित एकादश: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानाज, सहान अराचिगे, दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, महेश तीक्षना, जेफरी वेंडरसे और दिलशान मदुशंका।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे अपने अनुभवी खिलाड़ी क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा और रयान बर्ल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। अगर ये खिलाड़ी अच्छा करते हैं तो जिम्बाब्वे मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इरविन ने दूसरे वनडे में 82 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वह फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे। जिम्बाब्वे संभावित एकादश: तिनाशे कामुनहुकांवे, ताकुदज़्वानशे कातानो, क्रेग इरविन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और तापीवा मुफुद्जा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
जिम्बाब्वे और श्रीलंका टीम के बीच अब तक 63 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इसमें से श्रीलंकाई टीम ने 48 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा जिम्बाब्वे को सिर्फ 12 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है। श्रीलंकाई जमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 18 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से मेजबान टीम ने 13 बार और मेहमान टीम ने 4 बार बाजी मारी है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
समरविक्रमा ने पिछले 11 वनडे मुकाबलों में 51.75 की उम्दा औसत के साथ 418 रन बनाए हैं। असलंका ने पिछले 11 वनडे में 43.22 की औसत से 389 रन बनाए हैं। सिकंदर के बल्ले से पिछले 11 मैच में 47.52 की औसत से 379 रन निकले हैं। मदुशंका ने पिछले 11 मैच में 24 विकेट झटके हैं। महीश ने पिछले 9 मैच में 10 विकेट लिए हैं। नगारवा ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा। बल्लेबाज: पथुम निसांका, क्रेग एर्विन (उपकप्तान), रयान बर्ल और चरिथ असलंका (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा और दासुन शनाका। गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 11 जनवरी (गुरुवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।