
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये हैं सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान
क्या है खबर?
हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया।
खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 169/8 का स्कोर ही बना सकी और लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही।
इसके साथ ही रोहित सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गए।
आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तानों पर एक नजर डालते हैं।
#1
रोहित शर्मा (49 जीत)
रोहित ने बतौर कप्तान 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। उन्होंने 62 मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की है, जिसमें से 12 में उन्हें हार (टाई-1) का सामना करना पड़ा।
खास बात यह है कि रोहित ने टी-20 विश्व कप में बतौर कप्तान अपनी 12वीं जीत दर्ज की। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम (11 जीत) को पीछे छोड़ा।
इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी (20) और केन विलियमसन (14) उनसे आगे हैं।
#2
बाबर आजम (48 जीत)
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक जीत वाले कप्तान के तौर पर बाबर को पीछे छोड़ दिया था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने 85 मैचों में से 48 जीते और 29 हारे। इस बीच 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।
बतौर कप्तान बाबर ने 37.74 की औसत और 129.38 की स्ट्राइक रेट से 2,642 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
#3
ब्रायन मसाबा (45 जीत)
युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कप्तानी में युगांडा ने कुल 60 टी-20 मैच खेले, जिसमें से 45 में जीत दर्ज की और 12 मुकाबले हारे।
इसके अलावा 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।
कप्तान के तौर पर मसाबा का जीत प्रतिशत 75 रहा।
मसाबा के नेतृत्व में ही युगांडा की टीम हाल ही में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए दिखी थी।
#4
असगर अफगान और इयोन मोर्गन (42-42 जीत)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने 52 टी-20 मैचों में 42 जीत हासिल की।
उनके नेतृत्व में अफगानिस्तान ने 9 मैच हारे और 1 मैच टाई रहा।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 42 जीत हासिल की। उन्होंने 72 मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी की थी।
कप्तान के तौर पर मोर्गन के कार्यकाल में इंग्लैंड ने 27 मैच हारे और 2 मैच टाई (बेनतीजा-1) रहे।