
तीसरा वनडे: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर 2-0 से जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 8 विकेट हरा दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
बारिश से बाधित इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा जोखा
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुछ देर बाद बारिश आ गई और मैच को 27 ओवर का कर दिया गया।
ऐसे में जिम्बाब्वे टीम दबाव में खेलते हुए 22.5 ओवर में महज 96 रनों पर सिमट की। जॉयलार्ड गंबी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका की टीम ने कुसल मेंडिस (66*) के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अर्धशतक
मेंडिस ने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक लगाया
मेंडिस ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए अपने क्रिकेट कौशल का परिचय दिया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके करियर का 27वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने 51 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 130 की रही।
उन्होंने अपनी पारी में 9 चौकों के अलावा 1 शानदार छक्का भी जड़ा।
वह अब 124 वनडे की 121 पारियों में 3,638 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक भी शामिल हैं।
गेंदबाजी
वापसी के बाद हसरंगा की जादूई गेंदबाजी
चोट के बाद वापसी करने वाले हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5.5 ओवर में 1 मेडन के साथ महज 19 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने ताकुदज़्वानशे कितानो (17) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने गंबी (29), क्रेग इरविन (0), मिल्टन शुम्बा (2), क्लाइव मदांडे (0), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा (11) और ब्लेसिंग मुजाराबानी (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
रिकॉर्ड
हसरंगा ने इस मामले में अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ा
हसरंगा द्वारा दर्ज किया गया 7/17 विकेट का आंकड़ा वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी श्रीलंकाई गेंदबाज द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
उन्होंने इस मामले में पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस (6/29) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में उनके हमवतन तेज गेंदबाज चमिंडा वास (8/19) पहले पायदान पर हैं।
इस बीच हसरंगा कोलंबो के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।