न्यूजीलैंड में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई पांच बेस्ट टेस्ट पारियों पर एक नजर
आज के दौर में भले ही फटाफट क्रिकेट लोगों को आनंद देता है, लेकिन खिलाड़ियों की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में ही होती है। 21 फरवरी से न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफीद होती हैं और ऐसे में शतक लगाना किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। सीरीज से पहले एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड में भारतीय बल्लेबाजों खेली गई पांच बेस्ट टेस्ट पारियों पर।
न्यूजीलैंड में किसी भारतीय की सर्वोच्च पारी
फरवरी 1990 में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 482 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में इयान स्मिथ ने 136 गेंदों में 173 रनों की धुंआधार पारी खेली। जवाब में भारत के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली पारी में 192 रनों की पारी खेली जो अब तक न्यूजीलैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज की सर्वोच्च पारी है। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
जब द्रविड़ ने संभाला मोर्चा
जनवरी 1999 में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 366 रन बनाए। जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए पांच विकेट झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 17 के स्कोर पर दोनों ओपनर गंवा दिए जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने एक छोर संभाले रखा और 190 रन की पारी खेलकर भारत को 416 के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में भी द्रविड़ ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली और मुकाबला ड्रॉ़ कराया।
न्यूजीलैंड में किसी भारतीय का पहला शतक
फरवरी 1968 में खेले गए मुकाबले में एरापल्ली प्रसन्ना के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 186 पर समेटा। इसके बाद भारत ने पहली पारी में अजीत वाडेकर (143) की बदौलत 327 रन बनाए। दूसरी पारी में बापू नादकर्णी ने छह विकेट लिए और न्यूजीलैंड 199 पर ऑल आउट हुआ। भारत ने आठ विकेट से मुकाबला जीता और वाडेकर न्यूजीलैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
गंभीर की बेहद जुझारू पारी
मार्च 2009 में खेले गए मुकाबले की पहली पारी न्यूजीलैंड ने 619/9 स्कोर पर घोषित की जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 305 पर ऑल आउट हो गया। फॉलोआन खेलते समय भारत पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन गौतम गंभीर ने बेहद जुझारू पारी खेली। गंभीर ने 643 मिनट का समय क्रीज़ पर बिताया और 436 गेंदों में 137 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।
जब सचिन ने खेली बेहतरीन पारी
मार्च 2009 के ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं 279 रन बनाए। 10 में से नौ विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। भारत ने पहली पारी में 520 रन बनाए जिसमें सचिन तेंदुलकर की 160 रनों की पारी भी शामिल थी। यह सचिन का न्यूजीलैंड में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड को 279 पर ढेर करके भारत ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया।