Page Loader
अश्विन को खेलने से रोकने के लिए विपक्षी टीम ने दी थी उंगली काटने की धमकी

अश्विन को खेलने से रोकने के लिए विपक्षी टीम ने दी थी उंगली काटने की धमकी

लेखन Neeraj Pandey
Feb 15, 2020
05:50 pm

क्या है खबर?

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भले ही पिछले कुछ सालों से भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह टीम के रेगुलर मेंबर हैं। लगभग एक दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे अश्विन ने भी आम लोगों की तरह बचपन में टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला है। अश्विन ने एक वाकये को याद करते हुए बताया कि उन्हें फाइनल खेलने से रोकने के लिए विपक्षी टीम के लोगों ने उंगली काटने की धमकी दी थी।

मामला

फाइनल मैच से पहले 5-6 लोग मुझे लेने पहुंचे- अश्विन

Cricbuzz को दिए इंटरव्यू में अश्विन ने बताया कि उनका दोस्त उन्हें टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए लेकर जाता था और उन्हें एक फाइनल मुकाबला खेलना था। उन्होंने आगे बताया, "मैच के लिए निकलते समय 5-6 लोग बुलेट लेकर मेरे पास आए और कहा कि हम आपको लेने आए हैं। मैं काफी खुश था कि मुझे ले जाने के लिए व्यवस्था की गई है और वह भी बुलेट पर जाना है।"

धमकी

चाय की दुकान पर ले जाकर दी उंगली काटने की धमकी

अश्विन ने बताया कि वे लोग उन्हें लेकर एक बड़ी चाय की दुकान पर पहुंचे और खाने के लिए भज्जी और वड़ा मंगाया। उन्होंने आगे कहा, "जब मैं सारी चीजें खा चुका तो मैंने उनसे ग्राउंड पर चलने को कहा क्योंकि मैच शुरु होने वाला था। तब उन्होंने बताया कि वे विपक्षी टीम के हैं और मुझे खेलने से रोकने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि यदि मैं खेला तो वे मेरी उंगली काट देंगे।"

लिमिटेड ओवर क्रिकेट

लगभग तीन साल से लिमिटेड ओवर टीम से बाहर हैं अश्विन

भारत की लिमिटेड ओवर टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आ जाने के बाद से अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। अश्विन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे और टी-20 मुकाबला 2017 में खेला था। इस बीच अश्विन लगातार इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवर के मुकाबले खेलते रहे हैं। इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे।

रिकॉर्ड और करियर

संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन

2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन अब तक 70 टेस्ट में 362 विकेट ले चुके हैं। वह मुथैय्या मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 66 टेस्ट में 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 111 वनडे में अश्विन ने 150 और 46 टी-20 में 52 विकेट लिए हैं। टेस्ट में अश्विन ने 2,385 रन भी बनाए हैं जिसमें चार शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।