टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले जानिए भारत और न्यूजीलैंड के पांच शानदार टेस्ट मैच
न्यूजीलैंड और भारत के बीच गुरुवार 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टी-20 सीरीज़ में जहां भारत ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया, वहीं न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक 57 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें 21 टेस्ट भारत ने और 10 टेस्ट न्यूजीलैंड ने जीते हैं। वहीं, 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। आइये जानें भारत-न्यूजीलैंड के पांच शानदार टेस्ट मुकाबले।
जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता पहला टेस्ट
न्यूजीलैंड और भारत के बीच 1955-56 में पहला टेस्ट खेला गया था। उस वक्त न्यूजीलैंड टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन दूसरे टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को पारी और 27 रनों से शिकस्त दी। भारत ने अपनी पहली पारी 421/8 रनों पर घोषित की। इसके बाद न्यूजीलैंड को पहली पारी में 258 और दूसरी पारी में सिर्फ 136 रनों पर समेट दिया।
1988 में जब न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत
1988 में न्यूजीलैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट भारत ने 172 रनों से जीता। लेकिन दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने करारा पलटवार किया। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड पहली पारी में 236 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 234 रन बनाए। दूसरी पारी में कीवी टीम ने 279 रन बनाए और भारतीय टीम 145 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
जब सचिन और अज़हर के शतकों के बावजूद हारा भारत
1998 में भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कीवी टीम ने दूसरे टेस्ट में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहली पारी में भारत ने अज़हरुद्दीन (103*) के शतक की बदौलत 208 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 144 रनों की बढ़त हासिल की। चौथी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड को 213 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने चेज़ कर लिया।
जब 10 विकेट से भारत ने न्यूजीलैंड को उसके घर में दी मात
2009 में जब भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, तो इस सीरीज़ के पहले ही टेस्ट में भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी दोनों पारियों में 279 रन बनाए। पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 10 विकेट से मैच जीत लिया। इसके बाद अगले दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
जब रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत
2014 में भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इस सीरीज़ का पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 40 रनों की शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 503 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 202 रन ही बना सकी। लेकिन न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 105 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 366 रन ही बना सकी।