जिमनास्ट दीपा कर्माकर 21 महीने के लिए निलंबित, प्रतिबंधित दवा के सेवन का आरोप
स्टार भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर को 21 महीने के लिए खेल से निलंबित कर दिया गया है। कर्माकर पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंधित दवा का सेवन किया है। अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (ITA) ने डोप टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ऐसे में अब भारतीय जिमनास्ट पर यह निलंबन 10 जुलाई, 2021 से लेकर 10 जुलाई, 2023 तक प्रभावी रहेगा। आइए आगे जानते हैं मामले की पूरी जानकारी।
निलंबन से कर्माकर के करियर पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
यह निलंबन कर्माकर को इस अवधि के दौरान किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकेगा, जिससे उनके करियर पर काफी विपरित प्रभाव पड़ सकता है। कर्माकर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रियो ओलंपिक 2016 का प्रदर्शन है, तब वह चौथे स्थान पर रही थीं। हाल में उन्होंने बाकू में FIG विश्व कप में भाग लिया था। उसमें उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वह बैलेंस्ड बीम इवेंट में शीर्ष आठ में पहुंचने से चूक गई थीं।
11 अक्टूबर, 2021 के बाद के सभी परिणाम होंगे अयोग्य
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की निषिद्ध सूची के अनुसार, कर्माकर हिजेनामाइन (S3 बीटा -2 एगोनिस्ट) के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। 11 अक्टूबर, 2021 को एक आउट ऑफ कॉम्पिटिशन कंट्रोल के दौरान अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक फेडरेशन (FIG) की ओर से उनके नमूने एकत्र किया गए थे। FIG एंटी-डोपिंग रूल्स (FIG ADR और विश्व एंटी डोपिंग कोड में समकक्ष प्रावधान) के अनुच्छेद 10.8.2 के अनुसार यह मामला आता है। 11 अक्टूबर, 2021 से एथलीट के सभी परिणाम अयोग्य घोषित किए जाएंगे।
2017 से ही बैन है यह दवा, इसके उपयोग से शरीर में पैदा होती है ऊर्जा
यूनाइटेड स्टेट्स एंटी-डोपिंग एजेंसी (USADA) के अनुसार, 'हाइजेनामाइन' एक तरह का एनर्जी बूस्टर है। इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा और उत्तेजना पैदा होती है साथ ही यह खिलाड़ी के प्रदर्शन को काफी हद तक प्रभावित भी करता है। एंडी डोपिंग एजेंसी (WADA) के द्वारा वर्ष 2017 में हाइजेमाइन के सेवन पर रोक लगा दी गई थी। इस दवा का उपयोग अस्थमा के इलाज के रूप में किया जाता है। ह्रदय संबंधी बीमारी में भी इसका उपयोग होता है।
इन टूर्नामेंट्स में भाग नहीं ले पाएंगी कर्माकर
इस प्रतिबंध के परिणामस्वरूप अब यह 29 वर्षीय एथलीट कई बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने से चूक जाएंगी। उन्हें सभी चार विश्व कप सीरीज टूर्नामेंट (कोटबस, दोहा, बाकू और काहिरा) में भाग नहीं ले पाएंगी। साथ ही वह छह विश्व चैलेंज कप सीरीज में भी से कम से कम तीन में प्रतिस्पर्धा में भाग लेने से चूकेंगी। उम्मीद है कि विश्व चैंपियनशिप (23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023) में भाग ले पाएंगी। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर की तरह होगा।