Page Loader
हुंडई अल्काजार के नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर 
हुंडई अल्काजार के वेरिएंट लाइनअप को अपडेट किया गया है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई अल्काजार के नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर 

Jun 03, 2025
06:40 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने अल्काजार SUV के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव करते हुए डीजल इंजन के साथ एक नया कॉर्पोरेट वेरिएंट जोड़ा है। इसके अलावा कोरियाई कार निर्माता ने तेज रफ्तार के शौकीनों के लिए पेट्रोल इंजन के साथ प्रेस्टीज वेरिएंट में नया 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्प भी पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने अल्काजार के लिए एक नया वायर्ड-टू-वायरलेस एडेप्टर भी पेश किया था, जिससे यूजर बिना केबल के अपने मोबाइल एप्लिकेशन तक पहुंच सकते हैं।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है नया वेरिएंट 

हुंडई अल्काजार कॉर्पोरेट ट्रिम में 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ब्रिज-टाइप रूफ रेल, क्वाड-बीम LED हेडलैंप और बाहर की तरफ सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल दिए हैं। सुविधा के लिहाज से SUV में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। इसके अलावा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फ्रंट रो के लिए वायरलेस चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की और हुंडई ब्लूलिंक के जरिए कनेक्टेड कार तकनीक मिलेगी। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट और VSM शामिल है।

कीमत 

कितनी है नए वेरिएंट्स की कीमत?

नए वेरिएंट में 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन दिया है, जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प दिया है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कॉर्पोरेट वेरिएंट की कीमत 17.86 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसे 19.28 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। DCT ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल इंजन वाले प्रेस्टीज ट्रिम की कीमत 18.63 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।