Page Loader
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर 
'मेट्रो... इन दिनों' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर 

Jun 03, 2025
06:24 pm

क्या है खबर?

'बर्फी' और 'लाइफ इन ए... मेट्रो' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग बसु अब फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' लेकर आ रहे हैं। इसमें सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'जमाना लगे' जारी किया, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी। अब 'मेट्रो... इन दिनों' का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें सारा और आदित्य समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

पोस्टर

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'मेट्रो... इन दिनों' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सारा और आदित्य के अलावा नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'हर कहानी में छुपा है एक शहर, हर शहर में छुपा है प्यार।' 'मेट्रो... इन दिनों' का ट्रेलर 4 मई को रिलीज किया जाएगा, वहीं यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर