
विमेंस प्रीमियर लीग: गुजरात जायंट्स को मिला मुख्य कोच, जानिए कौन हैं राचेल हेन्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की मुख्य कोच होंगी। टीम ने गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर, बल्लेबाजी कोच तुषार अरोठे और गाव ट्विनिंग को फील्डिंग कोच बनाया गया है।
मिताली राज को टीम ने पहले ही मेंटर के रूप में शामिल कर लिया है।
लीग के लिए 13 फरवरी को नीलामी हो सकती है। ऐसे में सभी पांच टीमें कोचिंग स्टाफ को जल्द से जल्द जोड़ना चाहती हैं।
बयान
गुजरात जायंट्स ने क्या कहा?
मिताली ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, "राचेल हेन्स, नूशिन अल खदीर, तुषार अरोठे और गावन ट्विनिंग निश्चित रूप से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने न केवल अपनी भूमिकाओं में खुद के लिए एक जगह बनाई है, बल्कि उनका अब तक का प्रदर्शन टीम के लिए प्रेरणा बनेगा।"
बता दें कि हेन्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसी तरह मिताली ने भी पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
करियर
कैसा रहा हेन्स का करियर?
हेन्स ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ छह विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वह 2017 से 2022 तक टीम की उप-कप्तान भी रहीं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले जहां उन्होंने 34.81 की औसत से 383 रन बनाए। 77 वनडे मैचों में उन्होंने 39.76 की औसत से 2,585 रन बनाए और 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 117.72 की स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए।
आंकड़े
कैसा रहा गेंदबाजी कोच अल खादीर का करियर?
साल 2022 में विमेंन टी-20 चैलेंज को सुपरनोवा ने जीता था।
तब अल खादीर उस टीम की कोच थीं। इस सप्ताह के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था। इस टीम की कोच भी अल खादीर हीं थी।
अपने खेल के दिनों में उन्होंने पांच टेस्ट, 78 एकदिवसीय और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें, जिसमें कुल मिलाकर 115 विकेट लिए हैं।
WPL
कौन हैं WPL की पांचों टीमों के मालिक?
WPL के लिए अडाणी समूह ने गुजरात स्थित फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा है। मुंबई स्थित टीम को मुंबई इंडियंस के मालिकों ने 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिकों ने बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को 901 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।
दिल्ली की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने 810 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी तरह कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी ने 757 करोड़ रुपये में खरीदा है।