
अब गोलकीपर्स को भी मिलेगा 'बैलन डे ऑर', आयोजकों ने की 'लेव यासिन' अवार्ड की घोषणा
क्या है खबर?
साल के बेस्ट फुटबॉल मेल प्लेयर को हर साल 'बैलन डे ऑर' अवार्ड दिया जाता है, लेकिन इस अवार्ड में ज़्यादातर फारवर्ड खिलाड़ियों का ही दबदबा रहता है।
हालांकि, 'बैलन डे ऑर' के आयोजकों ने इस साल से गोलकीपर्स को भी यह अवार्ड देने की घोषणा की है।
फ्रांस फुटबॉल मैगजीन ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने गोलकीपर्स के लिए सोवियत संघ के महान गोलकीपर लेव यासिन के नाम की ट्रॉफी की घोषणा की।
अवार्ड
पिछले साल फीमेल कैटेगरी को जोड़ा गया था
बैलन डे ऑर अवार्ड की लिस्ट में पिछले साल मेल के अलावा फीमेल कैटेगरी को भी जोड़ा गया था।
नॉर्वे की एडा हेगरबर्ग यह अवार्ड जीतने वाली पहली महिला फुटबॉलर बनी थीं।
इस साल गोलकीपर्स की कैटेगिरी को भी जोड़ा गया है और इसका नाम बैलन डे ऑर जीतने वाले इकलौते गोलकीपर लेव यासिन के नाम पर रखा गया है।
21 अक्टूबर को तीनों कैटेगिरी के शॉर्ट-लिस्ट खिलाड़ियों के नाम घोषित किए जाएंगे।
परिचय
ब्लैक स्पाइडर के नाम से मशहूर थे यासिन
सोवियत संघ के महान गोलकीपर लेव यासिन को ब्लैक स्पाइडर कहा जाता था।
इसका कारण यह है कि उन्होंने फीफा के अनुसार 150 पेनल्टी सेव की थी और इसके अलावा उन्होंने 270 से ज़्यादा क्लीनशीट भी हासिल किए थे।
इसके अलावा वह 'बैलन डे ऑर' जीतने वाले इकलौते गोलकीपर हैं जब उन्होंने 1963 में इस अवार्ड को अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि विश्व कप के बेस्ट गोलकीपर को 'लेव यासिन अवार्ड' दिया जाता है।
इतिहास
बैलन डे ऑर क्या है और कब शुरू हुआ?
बैलन डे ऑर फ्रेंच फुटबॉल मैगजीन द्वारा दिया जाने वाला सालाना फुटबॉल अवार्ड है। इसकी शुरूआत 1956 में की गई थी।
2010 से 2015 तक इस अवार्ड को फीफा के साथ मिला दिया गया था और तब इसे फीफा बैलन डे ऑर के नाम से जाना जाता था।
अवार्ड देने के लिए उन खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिन्होंने पिछले साल बढ़िया प्रदर्शन किया हो। हालांकि, विजेता की घोषणा पत्रकारों की वोटिंग के आधार पर होती है।
वोटिंग
कैसे काम करती है वोटिंग प्रक्रिया?
फीफा के 209 नेशनल एसोसिएशन के कप्तान और कोच के अलावा प्रत्येक देश का एक पत्रकार बैलन डे ऑर के लिए वोट करता है।
नेशनल टीम का कप्तान खुद को वोट नहीं कर सकता है।
प्रत्येक वोटर अपने टॉप-3 चुनता है, जिसमें पहले नंबर वाले खिलाड़ी को पांच अंक, दूसरे नंबर वाले को तीन तथा तीसरे नंबर वाले को एक अंक मिलता है।
कुल वोट पड़ने के बाद गिनती होती है, जिसके आधार पर ही विजेता घोषित किया जाता है।
डाटा
रोनाल्डो और मेसी ने जीते हैं सबसे ज्यादा बैलन डे ऑर
पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी के बीच राइवलरी काफी पुरानी है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 5-5 बार बैलन डे ऑर अवार्ड जीता है और दोनों ही सदी के महानतम फुटबॉलर बनने की रेस में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे हैं।