अगर ये महिलाएं अब WWE में होती, तो और भी धमाल मचा देती
2015 में स्टेफनी मैकमैहन द्वारा ऑफिशियली वूमेंस एवॉल्यूशन की घोषणा किए जाने से पहले तक कंपनी में महिला रेसलिंग को गंभीरता से नहीं लियाा जाता था। भले ही एवॉल्यूशन से पहले कंपनी में ढेर सारे महिला रेसलिंग के शानदार मुकाबले लड़े गए, लेकिन उन मुकाबलों को आज की तरह महत्व नहीं दिया गया। एक नजर उन पांच बेहतरीन महिला रेसलर्स पर जो काफी गलत समय में WWE में परफॉर्म कर रही थीं।
ज़्यादातर पुरुषों से ही फाइट करने वाली रेसलर
चायना ने अपने WWE करियर का ज़्यादातर समय क्रिस जेरिको और जेफ जारेट जैसे पुरुष रेसलर्स के साथ रेसलिंग करते हुए बिताया। उन्हें अपने करियर के अंतिम दिनों में महिला रेसलर्स से लड़ने का मौका मिला और रेसलमेनिया 17 पर उन्होंने पहली विमेंस चैंपियनशिप जीती। चायना ने कई महिला रेसलर्स को कंपनी में आने के लिए प्रेरित किया था और उनकी लेगेसी WWE में हमेशा बरकरार रहने वाली है।
बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करियर वाली रेसलर
गेल किम के WWE करियर को परिभाषित करने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण शब्द सबसे सटीक बैठता है। 2003 में WWE डेब्यू करने वाली किम ने अपनी पहली फाइट में ही बैटल रॉयल में विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, 28 दिन बाद ही उन्होंने टाइटल गंवा दिया और फिर वह कंपनी में सपोर्टिव रोल में आ गईं। 2004 में ही उन्होंने WWE छोड़ दी और फिर TNA में उनका करियर बेहद सफल रहा।
बेहद शानदार काम के बावजूद अच्छा नाम नहीं पाने वाली रेसलर
एजे ली ने विमेंस एवॉल्यूशन से पहले ही कंपनी में महिला डिवीजन के लिए काबिलेतारीफ काम किया था। वह डिवाज चैंपियन बनीं थीं और कई बड़ी स्टोरीलाइंस में उन्हें शामिल किया गया था। हालांकि, उनसे बाद में मेन रोस्टर पर आने वाली बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स जैसी रेसलर्स हेडलाइन बना रही हैं। ली ने जिस तरह का काम किया था उस हिसाब से आज के समय में वह बहुत बड़ी स्टार होतीं।
कठिन मेहनत से खुद को सुपरस्टार बनाने वाली रेसलर
WWE डिवा सर्च कम्प्टीशन की तीसरी ऑफिशियल विजेता रहने वाली लेला ने अपने करियर में कई शानदार चीजें की हैं। उन्होंने रेसलिंग की बेहद कम क्षमता के साथ शुरुआत की थी, लेकिन कठिन मेहनत करके उन्होंने खुद को बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर बना लिया था। लेला ने मिचेल मैककूल के साथ बेहतरीन जोड़ी बनाई थी और ऐसा कहा जा सकता है कि वह बैकी लिंच या फिर शार्लेट फ्लेयर को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती थीं।
WWE की हाल ऑफ फेमर
बेथ फीनिक्स को WWE इतिहास की सबसे शक्तिशाली और खूबसूरत महिला रेसलर कहा जा सकता है। उन्होंने तीन बार विमेंस चैंपियनशिप के अलावा एक बार डिवाज चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। फीनिक्स ने उस समय मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेटस के साथ शानदार मुकाबले लड़े थे जब क्रिएटिव टीम महिला रेसलर्स को ज़्यादा मौके नहीं देती थी और मुकाबले मुश्किल से पांच मिनट के होते थे। WWE ने फीनिक्स को अपनी हाल ऑफ फेम में शामिल किया है।