फुटबॉल: वर्तमान समय में फुटबॉल जगत के सबसे बेहतरीन 5 डिफेंडर्स
क्या है खबर?
फुटबॉल के मैदान में भले ही लोग गोल करने वाले खिलाड़ी का नाम ही ज़्यादातर याद रखते हैं, लेकिन डिफेंस की पोजीशन भी काफी महत्वपूर्व होती है।
एक कहावत है कि बढ़िया अटैक आपको मैच जिताता है, लेकिन बढ़िया डिफेंस आपको टूर्नामेंट जिताता है।
किसी भी टीम का अटैक बनाने से लेकर विपक्षी का अटैक तोड़ने के लिए डिफेंस की जिम्मेदारी अहम होती है।
जानें वर्तमान समय में फुटबॉल के टॉप-5 डिफेंडर्स के बारे में।
वर्जिल वान डाइक
लिवरपूल को चैंपियन्स लीग जिताने वाला डिफेेंडर
जनवरी 2018 में डच डिफेंडर वर्जिल वान डाइक जब साउथहैम्पटन से लिवरपूल आए थे तो वह फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे डिफेंडर बने थे।
लिवरपूल के पास शानदार अटैक था, लेकिन उनका डिफेंस हमेशा निराश करता था।
हालांकि, वान डाइक के आने के बाद से लिवरपूल के डिफेंस में जबरदस्त सुधार आया है क्योंकि वान डाइक के पास स्ट्रेंथ, स्पीड और हवा में गेंद हासिल करने की क्षमता है।
रफाएल वरान
विश्व कप जीतने वाला फ्रेंच डिफेंडर
रफाएल वरान ने 2018 विश्व कप में एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किए थे और फ्रांस को दूसरी बार विश्व कप जिताया था।
इसके पहले वरान रियल मैड्रिड के साथ चार चैंपियन्स लीग और दो ला-लीगा टाइटल भी जीत चुके थे।
मात्र 25 साल की उम्र इतने शानदार खिताब जीत चुके वरान निश्चित रूप से वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक हैं।
गेरार्ड पीके
बार्सिलोना के डिफेंस के अगुआ
गेरार्ड पीके 2008 से ही बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं और क्लब के सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में खुद को शामिल कर चुके हैं।
बार्सिलोना में तीन चैंपियन्स लीग सहित कुल 28 खिताब जीत चुके पीके को क्लब के महान डिफेंडर्स में से एक माना जाता है।
कार्ल्स पुयोल के जाने के बाद से पीके ने लगातार टीम के डिफेंस की कमान संभाली है और वह बेहतरीन डिफेंडर हैं।
डिएगो गोडिन
उरुग्वे की टीम के शानदार डिफेंडर
डिएगो गोडिन उन डिफेंडर्स में से एक हैं जिन्हें उनकी क्षमता और खेल के मुताबिक सराहना नहीं मिल सकी है।
इसी सीजन एटलेटिको मैड्रिड छोड़कर इंटर मिलान जाने वाले गोडिन ने ला-लीगा में शानदार प्रदर्शन किया है।
33 वर्षीय डिफेंडर के पास गजब की क्षमता है और वह गेेम को कायदे से समझकर हमेशा सही पोजीशन में खड़े पाए जाते हैं।
गोडिन सेटपीस पर अहम गोल दागने के लिए भी जाने जाते हैं।
कलीडो कौलीबली
डिफेंडर जिसको खरीदने के लिए बेकरार है मैनचेस्टर यूनाइटेड
सेरी-ए क्लब नापोली के लिए खेलने वाले डिफेंडर कलीडो कौलीबली ने खुद को वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक साबित किया है।
कौलीबली के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड लंबे समय से घात लगाए बैठा है, लेकिन नापोली उन्हें किसी भी हाल में खोना नहीं चाहती है।
चाहे बात पजेशन की हो या फिर हवा में गेंद हासिल करने की किसी भी स्ट्राइकर को कौलीबली को भेदना बेहद मुश्किल होता है।