गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग करने वाले पांच क्रिकेटर्स
क्रिकेट के लंबे और गौरवपूर्ण इतिहास में कई खिलाड़ियों ने गेंद या बल्ले से अपनी प्रतिभा को दिखाया है। गेंद या फिर बल्ले से पारी की शुरुआत करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है और यदि कोई खिलाड़ी दोनों ही विभागों में पारी की शुरुआत करे तो निश्चित तौर पर उसके पास काफी टैलेंट होगा। एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर जो नियमित तौर पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग किया करते थे।
दोनों प्रारूप में भारत की पारी शुरु करने वाले खिलाड़ी
1984 में भारत के लिए वनडे और टेस्ट डेब्यू करने वाले मनोज प्रभाकर ने लगातार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग की थी। 39 टेस्ट में 1,600 रन बनाने और 96 विकेट लेने वाले प्रभाकर ने 21 बार एक ही मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग की थी। 130 वनडे में 1,858 रन बनाने और 157 विकेट झटकने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 45 मौकों पर दोनों विभागों में ओपनिंग की थी।
कम समय में अपनी छाप छोड़ने वाला ऑलराउंडर
1998 में जिम्बाब्वे के लिए अपना वनडे डेब्यू करने नील जॉनसन का करियर केवल दो साल ही चला, लेकिन उन्होंने इतने कम समय में ही अपनी छाप छोड़ दी। जिम्बाब्वे के लिए 48 वनडे खेलने वाले जॉनसन ने 25 मैचों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग की थी। जॉनसन के नाम 1,679 रन और 35 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 1999 विश्व कप में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज़्यादा 367 रन बनाए तथा 12 विकेेट हासिल किए।
नीदरलैंड के प्रतिभावान खिलाड़ी
दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ही मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले रीकर्स ने 2006 में नीदरलैंड के लिए अपना डेब्यू किया। उनका करियर तो ज़्यादा नहीं चल सका और वह केवल 19 वनडे ही खेल सके, लेकिन उन्होंने दिखाया कि वह दोनों विभाग में ओपनिंग करने की क्षमता रखते हैं। 481 रन बनाने और 13 विकेट लेने वाले रीकर्स ने 12 बार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग की थी।
लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय ऑलराउंडर
जयसिम्हा शानदार बल्लेबाज थे और साथ ही वह पार्ट-टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 1959 में लॉर्ड्स पर किया था और उनका टेस्ट करियर लगभग 12 सालों तक चला था। जयसिम्हा ने 14 बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग की थी। उन्होंने 39 टेस्ट में 2,056 रन बनाने के अलावा 9 विकेट भी हासिल किए थे।
श्रीलंका के महान खिलाड़ी
तिलकरत्ने दिलशान ने खुद को श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में शुमार कर लिया था। 330 वनडे और 87 टेस्ट मैच खेलने वाले दिलशान ने वनडे में 10,290 तो वहीं टेस्ट में 5,492 रन बनाए थे। इसके अलवा दिलशान ने टेस्ट में 39 और वनडे में 106 विकेट भी लिए थे। दिलशान ने वनडे में 13 तो वहीं टेस्ट में 4 बार गेंदबाज और बल्लेबाजी दोनों में ओपनिंग की थी।