
इस सीजन ये बड़े रिकॉर्ड बना सकती है मैनचेस्टर यूनाइटेड
क्या है खबर?
2018-19 में बेहद निराशाजनक सीजन रहने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड को ओले गनर सोल्सकयार के अंडर काफी मेहनत करने की जरूरत है।
प्रीमियर लीग 2019-20 सीजन में यूनाइटेड ने ठीक शुरुआत की है।
हालांकि, सीजन काफी लंबा है और इस बार वे टॉप-4 फिनिश के अलावा कम से कम एक खिताब जीतने के बारे में भी सोच रहे होंगे।
क्या इस सीजन यूनाइटेड नई ऊंचाइयों को छू पाएगा?
प्रीमियर लीग जीत
650 प्रीमियर लीग जीत से एक जीत दूर है यूनाइटेड
प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अब तक 649 मुकाबले जीते हैं और यह इस प्रतियोगिता के इतिहास में किसी टीम द्वारा दर्ज की गई सबसे ज़्यादा जीत है।
यदि क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ शनिवार को यूनाइटेड एक और जीत दर्ज कर लेती तो उनका इंग्लिश टॉप डिवीजन में 650 जीत पूरा हो जाएगा।
दूसरे नंबर पर आर्सनल (567) और तीसरे नंबर पर चेल्सी (558) मौजूद हैं।
2,000 गोल
यह स्पेशल रिकॉर्ड बना सकती है यूनाइटेड
किसी भी लीग में हर टीम का मुख्य टार्गेट ज़्यादा से ज़्यादा गोल दागना और मैच जीतना होता है।
इस सीजन के पहले दो मैचों में ही ओले की टीम ने पांच गोल दाग दिए हैं।
रिकॉर्ड 13 बार प्रीमियर लीग खिताब जीत चुकी यूनाइटेड ने इस प्रतियोगिता में 1,994 गोल दागे हैं।
यूनाइटेड को प्रीमियर लीग में 2,000 गोल दागने वाली पहली टीम बनने के लिए मात्र छह गोल्स की जरूरत है।
घरेलू खिताब
घरेलू खिताब जीतना होगा यूनाइटेड का लक्ष्य
यूनाइटेड ने आखिरी बार FA कप का खिताब 2015-16 में जीता था और वे इस बार 13वीं बार इस खिताब को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।
यदि यूनाइटेड इस सीजन FA कप जीतती है तो वे आर्सनल के 13 बार यह खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
इसके अलावा रेड डेविल्स ने पांच लीग कप भी जीता है। यदि वे लीग कप जीतते हैं तो मैनचेस्टर सिटी (6) की बराबरी कर लेंगे।
जानकारी
दूसरी बार यूरोपा लीग जीतना चाहेगी यूनाइटेड
2016-17 में पहली बार यूनाइटेड ने यूरोपा लीग का खिताब जीता था। इस बार भी वे इस प्रतियोगिता को जीतने की कोशिश करेंगे और यदि ऐसा होता है तो वे चेल्सी, टॉटेन्हम और रियल मैड्रिड की बराबरी कर लेंगे।
अन्य रिकॉर्ड
डे हेया हासिल कर सकते हैं यह अदभुत रिकॉर्ड
प्रीमियर लीग में यूनाइटेड गोलकीपर डेविड डे हेया के नाम 101 क्लीनशीट दर्ज हैं।
स्पैनिश गोलकीपर को पेपे रेइना (114) को पीछे छोड़ने के लिए 14 तो वहीं टिम हॉवर्ड (116) को पीछे करने के लिए 16 क्लीनशीट की जरूरत होगी।
यदि डे हेया ऐसा कर ले जाते हैं तो वह पीटर चेक (161) और जो हार्ट (127) के बाद प्रीमियर लीग में तीसरे सबसे ज़्यादा क्लीनशीट हासिल करने वाले गोलकीपर बन जाएंगे।