युवराज और रायडू के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी लिया क्रिकेट से संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और आंध्रा के पूर्व कप्तान वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। वेणुगोपाल ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में वह आखिरी बार 2014 में दिखे थे। 37 वर्षीय वेणुगोपाल ने 2005 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर वेणुगोपाल के संन्यास की खबर दी।
आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने बयान जारी कर वेणुगोपाल राव के संन्यास की दी जानकारी
आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने बयान जारी कर कहा, "आंध्र प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान तथा भारत के लिए 16 वनडे और IPL में 65 मैच खेलने वाले वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।"
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा वेणुगोपाल का करियर
2004 में इंग्लैंड ए के खिलाफ अनऑफिय़ियल टेस्ट में साउथ ज़ोन के लिए वेणुगोपाल ने 228 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद ही वेणुगोपाल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला था। अपने डेब्यू वनडे मैच में वेणुगोपाल ने श्रीलंका के खिलाफ 38 रन बनाए थे। वेणुगोपाल ने सिर्फ 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2013-14 के घरेलू सीज़न में वेणुगोपाल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए थे।
वेणुगोपाल राव का घरेलू करियर
भले ही वेणुगोपाल का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज़्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 121 मैचों में वेणुगोपाल के नाम 40.93 की औसत से 7,081 रन हैं। जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। 137 लिस्ट ए मैचों में वेणुगोपाल ने 38.77 की औसत से 4,110 रन बनाए हैं। जिसमें 11 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही 83 टी-20 मैचों में वेणुगोपाल के नाम 1,390 रन हैं।
वेणुगोपाल राव का अंतर्राष्ट्रीय करियर
घरेलू क्रिकेट में ढ़ेरो रन बनाने वाले वेणुगोपाल ने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में एक अर्धशतक के साथ 218 रन बनाए हैं। वहीं IPL के 65 मैचों में वेणुगोपाल के नाम 985 रन हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।