सुनील गावस्कर ने इस गेंदबाज के खिलाफ खेलना बताया अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती
टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की बात की जाए तो पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने उस समय के सबसे खतरनाक दौर में भी हेलमेट के बिना ही वेस्टइंडीज की मशहूर तेज गेंदबाजी का सामना किया तो वहीं अन्य देशों के खिलाफ भी जमकर खेले। हालांकि, गावस्कर का कहना है कि रिचर्ड हैडली को न्यूजीलैंड में खेलना उनके करियर की सबसे कठिन परीक्षा रही।
हैडली का सामना करना मेरे लिए सबसे कठिन था- गावस्कर
पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी रमीज राजा से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "न्यूजीलैंड में रिचर्ड हैडली की पेस और स्विंग का सामना करना काफी कठिन चुनौती थी। मेरे लिए 1981 में न्यूजीलैंड दौरे पर हैडली का सामना करना मेरे लिए सबसे कठिन रहा है।"
1981 दौरे पर फेल रहे थे गावस्कर
1981 दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में गावस्कर एक अर्धशतक की बदौलत 126 रन बना सके और एक बार हैडली का शिकार बने। हैडली ने इस सीरीज़ में कुल दस विकेट लिए थे जिसमें एक बार उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किया था। 1973 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैडली ने 86 टेस्ट में 3,124 रन बनाने के साथ 431 और 115 वनडे में 1,751 रन बनाने के अलावा 158 विकेट लिए हैं।
इमरान की रिवर्स स्विंग होती गेंदों को खेलना था काफी कठिन- गावस्कर
गावस्कर ने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने 1982-83 में पाकिस्तान दौरे पर अपने करियर की सबसे कठिन गेंदबाजी में से एक का सामना किया था। उन्होंने कहा, "इमरान खान और सरफराज नवाज द्वारा फेंका गया हर एक स्पेल चुनौतीपूर्ण था। उन दिनों किसी ने रिवर्स स्विंग को ना तो देखा था और ना ही इसके बारे में सुना था। स्विंग हो रही गेंदों को खेलना काफी कठिन था।"
लाहौर में बर्फबारी संभव, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीरीज़ नहीं- गावस्कर
हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ कराने का सुझाव दिया था। गावस्कर ने इस पर कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ होने से ज़्यादा आसार लाहौर में बर्फबारी होने की है। दोनों टीमें विश्वकप और ICC टूर्नामेंट्स में मिलती रहेंगी, लेकिन इनके बीच किसी सीरीज़ का हो पाना संभव नहीं है।"
टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं गावस्कर
1971 में टेस्ट डेब्यू करने वाले गावस्कर ने 125 टेस्ट में 51.12 की औसत के साथ 10,122 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 34 शतक, चार दोहरे शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 108 वनडे मैचों में 3,092 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। वह 1983 विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।