
मेरे और शॉ के बीच नहीं चल रही है कोई फाइट- शुभमन गिल
क्या है खबर?
21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज़ में मयंक अग्रवाल के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा इस सवाल का जवाब खोजना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंता है।
भारत के पास पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के रूप में दो युवा विकल्प मौजूद हैं।
शॉ से चुनौती पा रहे गिल का कहना है कि उनमें और शॉ में कोई प्रतियोगिता नहीं चल रही है।
स्थिति
फिलहाल मजेदार स्थिति में है भारतीय टीम मैनेजमेंट
रोहित शर्मा की चोट ने एक नए ओपनर को मौका दिया है जिसके लिए गिल और शॉ अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके गिल का दावा ज़्यादा मजबूत नजर आ रहा है क्योंकि उन्होंने इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।
शॉ ने भी डोपिंग बैन से वापस आने के बाद लगातार प्रभावित किया है।
बयान
ओपनर पिक करना टीम मैनेजमेंट का काम- गिल
गिल ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, "हम दोनों ने ही खुद को मिले मौकों को अच्छी तरह से भुनाया है। यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है कि वे किसे पिक करते हैं तो ऐसा नहीं है कि हम दोनों के बीच कोई फाइट चल रही है।"
इंडिया ए के लिए दौरे पर खेले पांच मैचों में गिल ने 204* की पारी के साथ कुल 527 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ
इस तरह का रहा है शॉ का सफर
2018 में शॉ ने भारत के लिए दो टेस्ट खेले और अपने करियर का आगाज धमाकेदार तरीके से किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शॉ को सीरीज़ शुरु होने से पहले ही कंधे में चोट लग गई और वह सीरीज़ से बाहर हो गए।
डोपिंग के कारण शॉ पर आठ महीनों का बैन लगा और वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे।
वापसी के बाद शॉ ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाया।
बयान
सीरीज़ के लिए मैं तैयार हूं- गिल
गिल ने कहा, "मैं सीरीज़ के लिए तैयार हूं। इंडिया ए के टूर पर मैं पहले यहां खेल चुका हूं और मैंने पर्याप्त मैच प्रैक्टिस कर रखी है। मेरे ख्याल से यहां हवा काफी बड़ा रोल अदा करेगी।"
शुभमन गिल
लगातार रन बना रहे गिल हैं प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार
गिल ने लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं और खुद को अच्छा बल्लेबाज साबित किया है। लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहने के बाद वह प्लेइंग इलेवन में जगह हासिल करने के हकदार हैं।
गिल ने 21 फर्स्ट-क्लास मैचों में 73.55 की औसत के साथ 2,133 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने सात शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और टीम के लिए अच्छी कड़ी साबित हो सकते हैं।