Page Loader
अंतिम टी-20 जीतकर इंग्लैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
वॉयट ने दिलाई तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को शानदार जीत

अंतिम टी-20 जीतकर इंग्लैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 15, 2021
11:44 am

क्या है खबर?

बीती रात खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हराते हुए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (70) की बदौलत 153/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेनिले वॉयट (89*) ने इंग्लैंड को 18.4 ओवर्स में आठ विकेट शेष रहते ही जीत दिला दी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक के स्कोर पर पहला और 13 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। मंधाना (70) के अलावा हरमनप्रीत कौर (36) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन (35/3) ने सबसे अधिक विकेट झटके। जवाब में इंग्लैंड ने भी 20 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, लेकिन वॉयट (89*) और नैटेली सिवर (42) के बीच हुई 112 रनों की साझेदारी ने उन्हें मैच जिताया।

स्मृति मंधाना

मंधाना ने लगाया 13वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

भारतीय ओपनर मंधाना ने पहले दो मैचों की असफलता भुलाते हुए इस मैच में 51 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 13वां अर्धशतक था। उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,901 रन हो चुके हैं और उन्होंने रनों के मामले में पाकिस्तान की जावेरिया खान (1,895) और दक्षिण अफ्रीका की वान निकर्क (1,839) को पीछे छोड़ दिया है।

डैनिले वॉयट

वॉयट ने लगाया आठवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

इंग्लैंड की ओपनर डैनिले वॉयट ने 56 गेंदों में नाबाद 89 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह वॉयट का आठवां अर्धशतक था। उनके नाम 1,798 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन हो गए हैं। वॉयट और सिवर के बीच हुई 112 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

सीरीज

इंग्लैंड ने जीता मल्टी फॉर्मेट सीरीज

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेली गई। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 10-6 से अपने नाम किया है। टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था तो वहीं वनडे और टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 के अंतर से जीत हासिल की थी। चार मैच जीतने और ड्रॉ के दो अंकों के लिए इंग्लैंड को 10 तो वहीं केवल दो मैच जीतने के लिए भारत को छह अंक मिले।