उमर अकमल ने मांगी माफी, कहा- मेरी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट की बदनामी हुई
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर बीते साल प्रतिबंध लगा था। उनसे सट्टेबाज ने सम्पर्क किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने पाकिस्तान की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी। अब अकमल ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है। बता दें अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एंटी करप्शन कोड को दो बार तोड़ने के आरोप लगे थे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मैं PCB और प्रशंसकों से माफी मांगता हूं- अकमल
PCB ने बुधवार को एक वीडियो जारी की, जिसमें अकमल ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। वीडियो में अकमल ने कहा, "17 महीने पहले, मैंने एक गलती की जिससे मेरे क्रिकेट करियर को नुकसान पहुंचा है। मैंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा और उस गलती के कारण पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान हुआ है। मैं PCB और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं।"
मैंने प्रतिबंध के इस कठिन दौर में बहुत कुछ सीखा है- अकमल
अकमल ने स्वीकार किया कि प्रतिबंध का समय उनके लिए बहुत कठिन बीत रहा है। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया लेकिन मैं एंटी करप्शन यूनिट को इसकी सूचना नहीं दे सका, जिसके कारण मुझे 12 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा। मैं क्रिकेटर होने के बावजूद क्रिकेट नहीं खेल सका। मैंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा और आज मैं आप सभी के सामने स्वीकार करता हूं कि उस गलती से पाकिस्तान क्रिकेट की बदनामी हुई।"
ये है अकमल का माफीनामा
इस कारण अकमल पर लगा था बैन
पिछले साल की शुरुआत से ही लगातार मुश्किलों में चल रहे अकमल को PCB की अनुशासनात्मक पैनल ने अपनी सुनवाई के बाद 27 अप्रैल, 2020 को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था। अकमल पर एक सट्टेबाज से मिलने और मैच फिक्स करने की बातचीत करने तथा PCB के एंटी करप्शन कोड को दो बार तोड़ने का आरोप लगा था। अपील के बाद बैन को घटाकर एक साल का कर दिया गया था।
बीते मई में जुर्माना भर चुके हैं अकमल
अकमल पर पिछले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन शुरु होने से ठीक पहले बैन लगाया गया था। तीन साल का बैन लगने के बाद अकमल ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में मामले के खिलाफ अपील की थी। इस अपील के बाद अकमल की सजा घटकर पहले 18 महीने और फिर एक साल हो गई थी। उन्होंने इस साल मई में खुद पर लगे 4.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 21 लाख रुपये) के जुर्माने को भर दिया था।
फिलहाल ऐसा है अकमल का अंतरराष्ट्रीय करियर
अकमल अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाकर 1,003, वनडे में 20 अर्धशतक और दो शतक लगाकर 3,194 और टी-20 में आठ अर्धशतक लगाकर 1,690 रन बनाए हैं।