ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, हेटमायर की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम में शिमरॉन हेटमायर, शेल्डन कॉटरेल और रोस्टन चेज की वापसी हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ हुई पिछली वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था। बता दें वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होनी है। एक नजर डालते हैं टीम पर।
केविन सिंक्लेयर और काइल मेयर्स नहीं चुने गए
केविन सिंक्लेयर और काइल मेयर्स आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं। दोनों को मार्च में श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 24 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप ने अपनी जगह बरकरार रखी है।
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड।
आत्मविश्वास से भरी हुई है मेजबान टीम- हार्पर
वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा कि, "वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका के खिलाफ पिछले सीरीज में जीत कर आई है ऐसे में टीम ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली कठिन चुनौती के खिलाफ अगली सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।" हार्पर ने आगे कहा, "शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज और शेल्डन कॉटरेल की वापसी से टीम में अनुभव बढ़ जाएगा। वहीं कैरिबियाई टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी उठाना चाहेगी।
20 जुलाई से शुरु होगी वनडे सीरीज
वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद 22 और 24 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाएंगे। यह सीरीज वनडे सुपर लीग के अंतर्गत ही खेली जाएगी। इससे पहले जुलाई के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियन टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज मेजबानी भी करेगी। टी-20 सीरीज 09 जुलाई से 16 जुलाई तक खेली जानी है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा, बेन मैकडरमोट, डैन क्रिश्चियन, एश्टन टर्नर।