Page Loader
काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन का शानदार प्रदर्शन, दूसरी पारी में झटके छह विकेट
अश्विन ने दूसरी पारी में झटके छह विकेट

काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन का शानदार प्रदर्शन, दूसरी पारी में झटके छह विकेट

Jul 15, 2021
10:57 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम से फर्स्ट क्लास मैच खेला। उन्होंने द ओवल में हुए मुकाबले में समरसेट के खिलाफ कुल सात विकेट झटके। अश्विन ने दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया। अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिहाज से यह उनके लिए अहम साबित हो सकता है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन ने पहली पारी में कुल 42 ओवर फेंके, जिसमें 96 रन दिए और टॉम लैमोनबी (42) का विकेट लिया। दूसरी पारी में अश्विन की फिरकी ने समरसेट को धराशायी कर दिया। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम अपनी दूसरी पारी में 29.1 ओवर खेलकर सिर्फ 69 रन पर ही सिमट गई। अश्विन ने 27 रन देकर छह विकेट लिए। उनके अलावा डेनियल मोरियार्टी ने चार विकेट अपने नाम किए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अश्विन के छह विकेट

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

समरसेट ने पहली पारी में 429 रन बनाए और कप्तान जेम्स हिल्ड्रेथ ने 212 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में सरे सलामी बल्लेबाजों के 98 रन बनाने के बावजूद सिर्फ 240 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल करने वाली समरसेट दूसरी पारी में सस्ते में सिमट गई। मैच की चौथी पारी में सरे ने 106/4 का स्कोर बना लिया था, जिसके बाद मैच ड्रा घोषित हुआ।

आंकड़े

अश्विन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लिया 49वां फाइव विकेट हॉल

अश्विन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 49वां और काउंटी क्रिकेट में सातवां फाइव विकेट हॉल लिया। 34 वर्षीय अश्विन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 655 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इससे पहले अश्विन काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर और वोरस्टरशायर का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने अपनी पहले की टीमों के लिए क्रमशः चार और दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत

इंग्लैंड के खिलाफ उपयोगी साबित हो सकते हैं अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले इस प्रदर्शन से अश्विन को काफी आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी। वह इंग्लैंड में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 6/55 के सर्वश्रेष्ठ पारी के प्रदर्शन के साथ 88 विकेट लिए हैं। ऐसे में अनुभवी स्पिनर से भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।