जानिए अब तक खेले जा चुके सभी डे-नाइट टेस्ट मैचों के आंकड़े और रिकार्ड्स
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 11 डे-नाइट टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। शुक्रवार से भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलना शुरु किया। पहले ही दिन भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली। भारत और बांग्लादेश दोनों का ही यह पहला डे-नाइट टेस्ट है। जानें अब तक के सभी डे-नाइट टेस्ट के रिकॉर्ड्स।
ऑस्ट्रेलिया के नाम है सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेलने और जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और पांचों में उसे जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट में अब तक न्यूजीलैंड (2015), साउथ अफ्रीका (2016), पाकिस्तान (2016), इंग्लैंड (2017) और श्रीलंका (2018) को हराया है। इस साल ऑस्ट्रेलिया को दो डे-नाइट टेस्ट मैच और खेलने हैं। कंगारू पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर में पाकिस्तान से और दूसरा दिसंबर में न्यूजीलैंड से खेलेंगे।
अज़हर अली के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अज़हर अली के नाम है। अज़हर ने तीन डे-नाइट टेस्ट में 91.20 की शानदार औसत से सबसे ज्यादा 456 रन बनाए हैं। डे-नाइट टेस्ट में एक पारी में किसी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अज़हर के ही नाम है। अज़हर ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रनों की पारी खेलकर यह रिक़ॉर्ड अपने नाम किया था।
मिचेल स्टार्क के नाम है सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के नाम है। स्टार्क ने पांच डे-नाइट टेस्ट में 23 की अद्भुत औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए हैं। वहीं डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु के नाम है। बिशु ने पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में 49 रन देकर आठ विकेट लिए थे।
मैथ्यू वेड के नाम हैं डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाम है। वेड ने डे-नाइट टेस्ट में 13 डिस्मिसेल्स किए हैं। डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा (12) कैच लपकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुसाल मेंडिस के नाम है। साथ ही डे-नाइट टेस्ट में सात विकेटकीपर के नाम एक-एक स्टंपिंग है। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और जो रूट के नाम है, इन दोनों ने 2017 में 248 रनों की साझेदारी की थी।
अब तक खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैचों के रिज़ल्ट
1- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया जीता 2- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज- पाकिस्तान जीता 3- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया जीता 4- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- ऑस्ट्रेलिया जीता 5- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- इंग्लैंड जीता 6- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- श्रीलंका जीता 7- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया जीता 8- साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे- साउथ अफ्रीका जीता 9- न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड- न्यूजीलैंड जीता 10- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका- श्रीलंका जीता 11- ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया जीता