आठ महीने बाद पृथ्वी शॉ की हुई टीम में वापसी, इस कारण लगा था बैन
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी का मिश्रण कहे जाने वाले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का वनवास खत्म हो गया है। पृथ्वी को मुबंई ने सैयद मुशताक अली ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। हालांकि, पृथ्वी का बैन 15 नवंबर को खत्म होगा, इस कारण वह 17 नंबर को असम के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। मुंबई क्रिकेट संघ ने गुरुवार को अंतिम दो मैचों के लिए टीम की घोषणी की।
इस कारण बैन हुए थे पृथ्वी शॉ
बता दें कि फरवरी में डोपिंग टेस्ट के लिए पृथ्वी का यूरिन सैंपल लिया गया था। इसके बाद जांच में पता चला था कि पृथ्वी ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया है। इसके चलते BCCI ने 30 जुलाई को पृथ्वी को आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, उनका बैन फरवरी से ही काउंट हुआ था। पृथ्वी ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर एक कफ सीरप पिया था।
16 नवंबर को खत्म हो रहा है पृथ्वी शॉ का बैन
बता दें कि प्रतिबंधित दवा के सेवन के मामले में आठ महीने का बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ का प्रतिबंध 16 नवंबर को खत्म हो रहा है। पृथ्वी 17 नवंबर को सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में मुंबई के आखिरी लीग मैच में असम के खिलाफ खेल सकते हैं। मुंबई इस लीग में अभी तक अपने सभी मैच जीत चुकी है। ऐसे में उसका सुपर लीग चरण में क्वालीफाई करना तय है। पृथ्वी के आने से मुंबई और मज़बूत हो जाएगी।
बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं पृथ्वी शॉ
राइट हैंड बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अपने हुनर का परिचय 14 साल की उम्र में ही दे दिया था, जब उन्होंने हैरिस शील्ड में 546 रनों की पारी खेली थी। 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शॉ ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था। टेस्ट क्रिकेट के दो मैचों में शॉ ने 118.50 की औसत से 237 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में शॉ के नाम 17 मैचों में 1,767 रन हैं।
श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे भी मुंबई टीम में हुए शामिल
पृथ्वी के साथ-साथ सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में के आखिरी दो लीग मैच और सुपर लीग चरण के लिए श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया गया है। पृथ्वी जहां 17 नवंबर को खेलते दिखेंगे, वहीं शार्दुल, श्रेयस और शिवम 15 नवंबर को ही मेघालय के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ही टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।