WWE: शॉन माइकल्स द्वारा रेसलिंग में किए गए पांच सबसे खराब काम
शॉन माइकल्स WWE के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। हर्ट ब्रेक किड के नाम से मशहूर माइकल्स को सबसे स्टाइलिश सुपरस्टार के रूप में भी जाना जाता है। भले ही उन्होंने ट्रिपल एच के साथ डी जेनरेशन एक्स टीम में रहते हुए लंबे समय तक अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन उन्होंने कई खराब काम भी किए। एक नजर माइकल्स द्वारा किए गए पांच सबसे खराब कामों पर।
विंस और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल
डी जेनरेशन एक्स को 2006 में दोबारा एक साथ लाया गया था और उन्हें मैकमैहन परिवार के साथ फ्यूड में रखा गया था। एक समय पर ट्रिपल एच ने अपने ससुर जैसी इमेज बनाकर उनके हावभाव और उनकी शैली का मजाक उड़ाया था। इसके बाद माइकल्स ने विंस की एंट्रेंस को कॉपी किया और फिर दोनों ने मिलकर विंस और उनके बेटे के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल किया।
हल्क होगन पर हमला करना
2005 में हल्क होगन ने WWE में वापसी की थी और फिर वह माइकल्स के साथ टीम में थे। दोनों ने कर्ट एंगल और कार्लिटो की टीम के खिलाफ टैग टीम मुकाबला जीता, लेकिन इसके बाद माइकल्स ने जो किया उससे WWE यूनिवर्स का मूड खराब हो गया। माइकल्स ने अपने ही साथी होगन पर अपना फिनिशर स्वीट चिन म्यूजिक लगा दिया और हील टर्न की घोषणा कर दी।
ब्रायन के चैंपियनशिप मैच में ऑर्टन को जीत दिलाना
2013 हेल इन ए सेल पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और डेनिएल ब्रायन ने मेन इवेंट मुकाबले में हिस्सा लिया और माइकल्स को उस मुकाबले के लिए गेस्ट रेफरी नियुक्त किया गया था। ट्रिपल एच द्वारा मैच में दखल डालने के बाद माइकल्स ने ब्रायन को स्वीट चिन म्यूजिक दे दिया जिसके बाद ऑर्टन ने आसानी के साथ ब्रायन को पिनफॉल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया। माइकल्स के कारण ब्रायन को अपना WWE चैंपियनशिप गंवाना पड़ा।
कनाडा के झंडे की बेइज्जती करना
1997 में सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में ब्रेट हार्ट का सामना करने से पहले ही माइकल्स ने अपने लिए काफी घृणा बटोर ली थी। माइकल्स ने अपनी एंट्रेंस के लिए कनाडा के झंडे का उपयोग किया और रिंग में आने के बाद उन्होंने उससे अपनी नाक पोंछी। वह इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद झंडे के साथ और भी बुरी चीजें की जिसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी।
मैट्री जनेट्टी को धोखा देना
माइकल्स और मैट्री जनेट्टी 80 के पूरे दशक और 90 की शुरुआत में बेहतरीन टैग टीम थे। दोनों ने एक साथ मिलकर अमेरिका के कई प्रमोशन में कुल सात टैग टीम टाइटल्स जीते थे। हालांकि, 1992 में माइकल्स और जनेट्टी के बीच बैकस्टेज पर कुछ टेंशन चल रही थी। माइकल्स ने इस टेंशन को घृणा का रूप दे दिया और जनेट्टी को बैकस्टेज पर पीटना शुरु कर दिया।