
भारत बनाम बांग्लादेश: मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाकार रचा इतिहास, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
टेस्ट क्रिकेट में मयंक का यह दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 215 रनों की पारी खेली थी।
मयंक ने चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (86) के साथ मिलकर 190 रनों की साझेदारी भी की।
आइये जानते हैं कि पहले टेस्ट के दूसरे दिन कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने।
रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल ने तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड
मयंक (202*) ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी 12वीं पारी में दूसरा दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही मयंक सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी में दो दोहरे शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
ब्रैडमैन ने टेस्ट करियर की अपनी 13वीं पारी में दो दोहरे शतक लगाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी में दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के विनोद कांबली (पांच पारी) के नाम है।
दोहरे शतक
पहली बार किसी टीम के बल्लेबाज़ों ने लगातार चार टेस्ट में लगाए दोहरे शतक
मयंक के दोहरा शतक लगाते ही भारतीय टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के बल्लेबाज़ों ने लगातार चार टेस्ट में चार दोहरे शतक लगाए हैं।
मयंक से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में वाइज़ैग में मयंक (215), पुणे में कोहली (254*), रांची में रोहित (212) ने दोहरे शतक लगाए थे।
रोहित के बाद मयंक छक्का लगाकर दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने।
रिकॉर्ड
शतक लगाकर इस खास क्लब में शामिल हो गए थे मयंक
इससे पहले मयंक टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाकर मोहम्मद अज़हरुद्दीन, गैरी सोबर्स और एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए थे।
भारत में खेले गए अपने पहले चार टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मयंक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
घर में खेलते हुए पहले चार टेस्ट में मयंक के नाम यह तीसरा शतक है। इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर एवर्टन वीक्स (चार शतक) हैं।
सबसे ज्यादा रन
इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे मयंक
टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा दोहरा शतक लगाकर खबर लिखे जाने तक मयंक ने इस साल अपने सात टेस्ट में 731 रन बना लिए हैं।
इसके साथ ही मयंक इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन स्टीव स्मिथ (774) ने बनाए हैं।
रहाणे (591) और रोहित (535) को पीछे छोड़कर मयंक इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
ट्विटर पोस्ट
सहवाग के बाद एक साल में दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज़ बने मयंक
Indian Openers Scoring 2 Test 200s In Same Year
— CricBeat (@Cric_beat) November 15, 2019
Sehwag (2008)
Agarwal (2019)*#INDvBAN
संदेश
कोहली ने मयंक अग्रवाल को दिया था दोहरा शतक बनाने का संदेश
पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब मयंक ने शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी तीसरा शतक बनाया तो कोहली ने ड्रेसिंग रूम से उन्हें इशारा करते हुए आराम से खेलकर दोहरा शतक बनाने का संदेश दिया था।
मयंक ने कोहली के इस संदेश का अनुसरण करते हुए अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया।
इसके साथ ही जब मयंक ने दूसरा दोहरा शतक पूरा किया, तो कोहली ने एक बार फिर उन्हें तीसरा शतक लगाने का संदेश दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट