
एशियाई खेल: भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, बारिश के कारण बेनतीजा रहा फाइनल मैच
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे एशियाई खेलों में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले का बारिश के चलते कोई परिणाम नहीं निकल सका और उच्च वरीयता वाली टीम होने के चलते भारत की झोली में स्वर्ण पदक आया।
बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
फाइनल
फाइनल में पहली पारी का खेल भी नहीं हो सका पूरा
स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने जब 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे, तब से बारिश के कारण आगे का खेल सम्भव नहीं हो पाया और भारत को विजेता घोषित किया गया।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शिवम दूबे, शबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए थे।
सफर
सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को दी थी शिकस्त
भारतीय क्रिकेट टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारत के यशस्वी जायसवाल जीत के नायक बने थे, जिन्होंने शतक लगाया था।
इसके बाद सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से हुआ, जहां उन्होंने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।
खिताबी मुकाबले में भी भारतीय टीम प्रबल दावेदार थी, लेकिन मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
बल्लेबाज
भारत से इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
एशियाई खेल 2023 में भारत से जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2 पारियों में 188.67 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 100 रन बनाए। वह इन खेलों में शतक लगाने वाले भी इकलौते भारतीय रहे।
उनके बाद कप्तान गायकवाड़ ने 2 पारियों में 132.65 की स्ट्राइक रेट से 65 रन अपने नाम किए।
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 2 पारियों में 158.33 की स्ट्राइक के साथ 57 रन बनाए।
विकेट
इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
एशियाई खेलों में भारत से बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 पारियों में 12.40 की औसत और 5.16 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए।
इन खेलों के दौरान ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले साई किशोर ने भी प्रभावित किया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने 3 पारियों में 15.75 की औसत और 5.25 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट अपने नाम किए।
तेज गेंदबाज अर्शदीप ने भी 4 विकेट लिए।
पदक
एशियाई खेलों में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने की शिरकत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहली बार एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम को भेजा, जिसमें उन्हें सफलता मिली है।
यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब एशियाई खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था।
बता दें कि 2010 के हांगझोऊ खेलों में पहली बार क्रिकेट खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।
इसके बाद 2014 के इंचियोन खेलों में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया था।
जानकारी
भारत ने जीत लिए हैं 100 से अधिक पदक
मौजूदा एशियाई खेलों में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अब तक 100 से अधिक पदक अपने नाम कर लिए हैं। भारत ने अब तक 28 स्वर्ण, 35 रजत और 41 कांस्य जीत लिए हैं।