Page Loader
वनडे विश्व कप: सचिन तेंदुलकर हैं बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक शीर्ष स्कोर वाले बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
सचिन तेंदुलकर ने वनडे विश्व कप में बनाए थे 2,278 रन (तस्वीर: एक्स/@sachin_rt)

वनडे विश्व कप: सचिन तेंदुलकर हैं बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक शीर्ष स्कोर वाले बल्लेबाज, जानिए आंकड़े

Sep 29, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने में अब चंद दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारत पहली बार अकेले टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। विश्व कप के लिए सभी टीमों भारत पहुंच चुकी हैं। आज (29 सितंबर) से अभ्यास मुकाबले भी शुरू हो गए हैं। वनडे विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा बार शीर्ष स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं।

आंकड़े

वनडे विश्व कप में सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

सचिन ने वनडे विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज 14 बार शीर्ष स्कोर बनाया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट (9), तीसरे पर डेविड बून (8) और क्रिस गेल (8), चौथे पर मार्क वॉ (7), सईद अनवर (7) और सनथ जयसूर्या (7) हैं। सचिन वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 45 वनडे की 44 पारियों में 56.95 की औसत और 88.98 की स्ट्राइक रेट से 2,278 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन का प्रदर्शन

सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए। दिसंबर, 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सचिन ने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। इस प्रारूप में उन्होंने 96 अर्धशतक 49 शतक जड़े हैं। साथ ही 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।